राजस्थान में करीब 7 लाख दिव्यांग, मूक-बधिर और दृष्टिबाधित बच्चे हैं. लेकिन, इन्हें पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों का अभाव है. राज्य मानवाधिकार ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे मानवाधिकार हनन का बेहद गंभीर मामला माना है.
Important Posts
Advertisement
अनूपगढ़: 2012 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग, ज्ञापन दिया
अनूपगढ़| राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का एक शिष्टमंडल संघ के ब्लॉक
अध्यक्ष पवन स्वामी के नेतृत्व में प्रशासन को वर्ष 2012 में नियुक्त
शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग को लेकर मांग पत्र दिया।
शिक्षकों को वेतन समय पर दिलाने की मांग
नावां सिटी | राजस्थान शिक्षक संघ, शेखावत के जिलामंत्री प्रेमसिंह चौधरी
के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर
बीईईओ व डीईओ की आपसी सामंजस्य के अभाव के कारण सैकड़ों शिक्षकों को
समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिल रहा वेतन
ब्लॉक में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को 3 माह से वेतन नहीं मिल
रहा है। इसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शिक्षक संघ सियाराम की बैठक
सवाई माधोपुर |राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला शाखा की बैठक 21 फरवरी
को दोपहर 4 बजे राउप्रावि सेकसरिया में होगी। जिला मंत्री योगेश जैलिया ने
बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सीबीएसई : आंसरशीट का ई-वेल्युएशन करेंगे शिक्षक
सीकर | सीबीएसई स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से
शुरू होने वाले हैं। आंसरशीट का ई-वेल्युएशन स्कूल टीचर्स को ही करना होगा।
केंद्रीय स्कूलों में पार्ट टाइम शिक्षक के मांगे आवेदन
रावतभाटा| परमाणु ऊर्जा केंद्रीय स्कूलों में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी,
प्रेप शिक्षक पार्ट टाइम कान्ट्रेक्ट बेसिस पर लगाए जाएंगे। कोर्डिनेटर
प्रिंसिपल बीएसके राजू ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए
विभिन्न विषयों के टीचर के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनके साक्षात्कार
होंगे।
प्रदेश में भर्तियों का कैलेंडर बनाने और रीट की जांच को लेकर बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन
जयपुर। प्रदेश में भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, आरएएस भर्ती शुरू करने
और रीट 2017 की परीक्षा की जांच कराने सहित 13 मांगों को लेकर बेरोजगारों
ने विधानसभा टी प्वाइंट पर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
संविदा पर कार्यरत शिक्षाकर्मियों ने निकाली रैली, नारेबाजी कर व्यक्त किया आक्राेश
अल्प मानदेय पर काम कर रहे प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों ने नियमित करने समेत
विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर में आक्रोश रैली निकाली.
रैली में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पैरा-टीचर,
मदरसा पैरा-टीचर, शिक्षाकर्मी जयपुर पहुंचे.
26 फरवरी को जिले के विद्यार्थी मित्र जयपुर में जाएंगे प्रदर्शन करने
बांसवाड़ा। जयपुर में 26 फरवरी को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में बांसवाड़ा
जिले से विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन से जुड़े सैकड़ों युवा भी शामिल
होंगे।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति 15 मार्च तक
भरतपुर | तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति तिथि में संशोधन तारीख दी
हैं, जिसके तहत अब 15 मार्च तक नियुक्ति व पदस्थापन आदेश जारी होंगे।
आरक्षण, बैकलॉग और रोस्टर मुद्दे पर आज और कल प्रदर्शन
लीगल रिपोर्टर | जोधपुर जयनारायण व्यास विवि में शिक्षक भर्ती में आरक्षण, बैकलॉग और रोस्टर
मुद्दे पर आक्रोश बढ़ गया है। अब जेएनवीयू आरक्षित वर्ग संघर्ष समिति की ओर
से 21 और 22 फरवरी को विवि कार्यालय के बाहर ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारे
के साथ स्टूडेंट्स प्रदर्शन करेंगे।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती का शिक्षक संघ के दो संगठनों ने जताया विरोध
जेएनवीयू शैक्षिक संघ व राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के
एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रो. आरपी सिंह के नाम
कुलसचिव प्रो. पीके शर्मा को ज्ञापन दिया।
बोर्ड पढ़ा रहा दक्षिण की गंगा है गोदावरी, आयोग मानता है गलत
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हुई वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती में
विवाद थम नहीं रहे हैं। गणित में माइनस अंक वाले का चयन होने और कंप्यूटर
की गलती से गणित विषय के परिणाम में गड़बड़ी के कारण विवादों में आए आयोग पर
अब संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं।
अधीनस्थ बोर्ड करेगा 400 पदों पर संगणकों की भर्ती, 26 से आवेदन
जयपुर | राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को 400
पदों पर संगणक (कंप्यूटर) सीधी भर्ती-2018 की विज्ञप्ति जारी कर दी। नॉन
टीएसपी एरिया के 363 पद और टीएसपी के 37 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
की प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी, जो 27 मार्च तक चलेगी।
पार्टीबाजी से तबादलों के मुद्दे पर बोले मंत्री... राजनीतिक आधार पर ट्रांसफर नहीं होंगे
जयपुर | विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के सचेतक गोविंद सिंह
डोटासरा ने शिक्षकों के तबादले पार्टीबाजी के आधार पर किए जाने का मामला
उठाया।
काउंसिलिंग की तारीख में हुआ बदलाव
बीकानेर | थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में 5873 चयनित
अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग
कैलेंडर कैम्प की तिथियों में संशोधन किया गया है।
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से वंचित अभ्यर्थियों को मौका
सीकर | थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में नियुक्ति के लिए चयनित
अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में दस्तावेज सत्यापित नहीं करवाए हं,ै उन्हें
एक और मौका दिया गया है।
शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर डीईओ को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़| राजस्व शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ
(प्रगतिशील) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीईओ प्रारंभिक व माध्यमिक से
मुलाकात की।
वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष, किया प्रदर्शन
लूणकरणसर | राज्य सरकार के निर्देश के बाद पीईईओ द्वारा शिक्षकों को वेतन
देने की प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उपकोष कार्यालय की उदासीनता के चलते
भुगतान नहीं होने से सोमवार को शिक्षकों ने तहसील कार्यालय पर विरोध
प्रदर्शन किया। इस दौरान उपकोष कार्यालय में सक्षम अधिकारी के नहीं मिलने
पर रोष जताया।
तबादलों को लेकर घमासान शुरू फार्मेट ढूंढते फिर रहे शिक्षक
राज्य सरकार द्वारा भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं व पूर्व कार्यकर्ताओं के
रिश्तेदारों व निजी लोगों के तबादला प्रस्ताव मांगे जाने के साथ ही जिले
में भी इसे लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। शिक्षक तबादले के उस फार्मेट को
ढूंढ रहे हैं जो राज्य सरकार ने जारी किया है।
शिक्षकों के पदस्थापन व स्थानान्तरण में सदैव पारदर्शिता बरती- देवनानी
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी
ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के पदस्थापन व
स्थानान्तरण में सदैव पारदर्शिता के साथ काम किया है। सरकार ने आने के बाद
1 लाख 9 हजार लोगों को पदोन्नति दी और लगभग 40 हजार से ज्यादा शिक्षक नए
नियुक्त हुए हैं।
केवी के रिटायर शिक्षकों ने दिया धरना
जयपुर | अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय संगठन सेवानिवृत अध्यापक कर्मचारी
कल्याणकारी समाज की ओर से सोमवार को संगठन का संभागीय कार्यालय के सामने एक
दिवसीय धरना दिया गया।
प्रदेश में विशेष शिक्षकों का अभाव, राज्य मानवाधिकार आयोग ने की तल्ख टिप्पणी
राजस्थान में करीब 7 लाख दिव्यांग, मूक-बधिर और दृष्टिबाधित बच्चे हैं. लेकिन, इन्हें पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों का अभाव है. राज्य मानवाधिकार ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे मानवाधिकार हनन का
विद्यालय सहायक भर्ती की मांग, विद्यार्थी मित्र 26 को करेंगे विधानसभा का घेराव
दौसा | सरकार की अनदेखी और ढुलमुल रवैए से नाराज विद्यार्थी मित्र फिर सड़क
पर उतरने के लिए तैयार हैं। विद्यार्थी मित्र रोजगार और विद्यालय सहायक
भर्ती को पूरी कराने से संबंधित दो बड़ी मांगों के समर्थन में 26 फरवरी को
विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके लिए विद्यार्थी मित्र एकजुट और एकराय हैं।
प्रतिबंधित जिलो में 20 साल से, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आठ साल से नहीं हुए तबादले
प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादलों पर 20 साल से और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर 8 साल से प्रतिबंध लगा है। इस कारण ना तो शिक्षक खुश हैं और ना ही इन शिक्षकों से जुड़े परिजन और भाजपा के कार्यकर्ता। भाजपा संगठन की बैठक में भी कई बार इस संबंध में मुद्दा उठ चुका है।
पे बेक टु सोसायटी अभियान : सरकारी शिक्षक व अधिकारी विद्यार्थियों को करवाएंगे निशुल्क कोचिंग
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे कई युवा ऐसे होते हैं जो कोचिंग
संस्थानों की फीस वहन करने में असमर्थ होते हैं। उनके लिए कस्बे में सरकारी
शिक्षकों व अधिकारियों ने निशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू कर समाज के कमजोर
वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति, जनजाति व बीपीएल वर्ग के बच्चों के लिए
प्रतियोगी परीक्षाओं की
शेखावाटी के होनहार युवाओं ने 2nd grade शिक्षक भर्ती में टॉप रैंकों पर किया कब्जा
सीकर. आरपीएससी की ओर से
घोषित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परिणाम में शेखावाटी के युवाओं ने
टॉप रैंकों पर कब्जा जमाया है। ज्यादातर विषयों के टॉपर शेखावाटी के है।
पिछले परिणामों के मुकाबले शेखावाटी के होनहारों का चयन प्रतिशत भी बढ़ा
है।
प्रतिबंधित जिलों में 20 साल से और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 8 साल से तबादले नहीं
प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों के तबादलों पर 20 साल से और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर 8 साल से प्रतिबंध लगा है। इस कारण ना तो शिक्षक खुश हैं और ना ही इन शिक्षकों से जुड़े परिजन और भाजपा के कार्यकर्ता। भाजपा संगठन की बैठक में भी कई बार इस संबंध में मुद्दा उठ चुका है।
बजट में 1.8 लाख भर्तियों की घोषणा, पूरा करने के लिए सरकार के पास 180 दिन
राज्य बजट में 1.8 लाख नई भर्तियों की घोषणा की गई है। पर, सरकार ने इनमें सरकारी दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। राज्य बजट में ग्रेड थर्ड के 54 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की है। लेकिन, इन्हें हाल ही में 35 हजार पदों के लिए कराई गई रीट परीक्षा में ही मर्ज करने की तैयारी है।
जेएनवीयू : शिक्षक भर्ती को लेकर दो फाड़, एक पक्ष में तो दूसरा विपक्ष में
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में हो रही शिक्षक भर्ती के विरोध में समस्त
एससी-एसटी संगठन की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित कर इन भर्तियों को रोकने की
मांग की गई। वहीं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती संघर्ष समिति
के सचिव व अन्य पदाधिकारियों ने राज्यपाल को पत्र भेजकर शिक्षक भर्ती को
सही ठहराते हुए से इसे जारी रखने की मांग की है।
सुविवि असिस्टेंट रजिस्ट्रार की भर्ती पर बवाल, पहले 166 की लिस्ट जारी की, फिर रातोरात 69 को घोषित कर दिया अपात्र
सुविवि असिस्टेंट रजिस्ट्रार की भर्ती पर बवाल, पहले 166 की लिस्ट जारी की, फिर रातोरात 69 को घोषित कर दिया अपात्र
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 3 पदों पर नियुक्तियों को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।...
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 3 पदों पर नियुक्तियों को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।...
DSEK टीचर भर्ती: आज लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली
डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, कश्मीर (डीएसईके) ने लेक्चरर्स और शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी।
डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, कश्मीर (डीएसईके) ने लेक्चरर्स और शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी।
आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक गणित का परिणाम फिर से जारी करेगी
अजमेर.प्रदेश भर के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2016 गणित विषय का परिणाम दोबारा जारी करने का निर्णय ले लिया गया है। इस बात के संकेत आयोग अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने दिए हैं।
अब तबादलों में भेदभाव, सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों के तबादले करेगी सरकार!
जयपुर। लगातार मनमाने फैसले कर रही राज्य सरकार अब तबादलों में भी
भेदभाव करेगी। सिर्फ ऐसे कर्मचारियों को इच्छित स्थानों पर लगाएगी, जो
भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजन हैं। इस आशय के दो पत्र वायरल हो रहे हैं,
जिनमें तबादलों के लिए कार्यकर्ताओं से अनुशंसा मांगी गई है।
अच्छी खबर: पांच हजार शिक्षकों के प्रमोशन का जल्द खुल सकता है रास्ता
संस्कृत शिक्षा विभाग के सेवा नियमों में संशोधन किए जाने के बाद प्रदेश के
5 हजार से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता जल्द खुल सकता है। संशोधन
की फाइल विभाग ने मुख्यमंत्री के पास भेज दी है जहां से अनुमति मिलने पर
इसे केबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
अच्छी खबर: पांच हजार शिक्षकों के प्रमोशन का जल्द खुल सकता है रास्ता
संस्कृत शिक्षा विभाग के सेवा नियमों में संशोधन किए जाने के बाद प्रदेश के
5 हजार से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता जल्द खुल सकता है।
शिक्षक संघ ने अतिरिक्त कलेक्टर मालावत को दिया ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष महावीर
मीणा के नेतृत्व में एडीएम वासुदेव मालावत से मिला तथा शिक्षकों के सातवें
वेतनमान के फिक्सेशन करवाने सहित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर वार्ता
की।
श्रीगंगानगर में 138 व हनुमानगढ़ में 85 पदों के लिए होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 परीक्षा
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर/हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में जिला परिषद के जरिए हुई तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती-2012 में पंजाबी की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। गत
दिनों इस संबंध में भास्कर में खबर प्रकाशित की गई थी।
आमेर के बिलौंची पंचायत से द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी अध्यापक में 43 युवाओं का चयन
भास्कर न्यूज | मानपुरा माचेड़ी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा
2017 का संस्कृत विषय का परिणाम आमेर उपखंड के बिलौंची पंचायत के लिए सुखद
अहसास लेकर आया। परिणाम में संस्कृत विषय से एक मात्र अकेले बिलौंची से ही
2़1 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है।
माइनस 23 नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को चुनौती, कोर्ट ने मांगा जवाब
जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास व न्यायाधीश
विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ
अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में गणित विषय में माइनस 23 व माइनस 9 अंक
लाने पर भी चयन करने के मामले में राज्य सरकार और राजस्थान लोक सेवा आयोग
को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है।
ऑनलाइन बन रहे विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र में अधिसूचना की तारीख बदले तो नियुक्तियों में राहत
टीएसपी क्षेत्र में विशेष मूल निवास ऑनलाइन बना हुआ है तो नौकरी नहीं मिलेगी। ऐसा हाल ही में हो रही सरकारी नियुक्तियों में किया जा रहा है जो अभ्यर्थियों के लिए तनाव का कारण बना हुआ है। सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन प्रमाण पत्रों में अधिसूचना की तारीख 4 जुलाई 2016 दर्ज करें तो राहत मिलेगी।
राज्य सरकार प्रार्थियों के दस्तावेज सत्यापन करे, योग्य पाए जाएं तो 3 माह में नियुक्ति दे
हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती- 2013 के मामले में दस्तावेज
सत्यापन से वंचित रहे प्रार्थियों को राहत देते हुए राज्य सरकार को निर्देश
दिया है कि वह 13 अप्रैल, 2018 से पहले सभी जिला परिषदों के खाली रहे पदों
की सूची मय वर्गवार तैयार करे और प्रार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
करे।
आरपीएससी को इंतजार है इस खास ऑर्डर का, वरना नहीं मिल सकेंगी बेरोजगारो को नौकरियां
रक्तिम तिवारी/अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। एक तरफ आयोग को भतियों में आयु सीमा बढ़ाने और एमबीसी आरक्षण की अधिसूचना का इंतजार है। इसके बिना वह आरएएस 2018 सहित अन्य भर्तियों के विज्ञापन जारी नहीं कर पाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। एक तरफ आयोग को भतियों में आयु सीमा बढ़ाने और एमबीसी आरक्षण की अधिसूचना का इंतजार है। इसके बिना वह आरएएस 2018 सहित अन्य भर्तियों के विज्ञापन जारी नहीं कर पाएगा।
अभ्यर्थियों के सत्यापित दस्तावेजों की फिर जांच
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 में सैकंड लेवल में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा
उपस्थित होकर जिला परिषदों में सत्यापित करवाए गए दस्तावेजों की फिर से
जांच होगी।
अाजंदा के 5 लोगों का सैकंड ग्रेड शिक्षक में चयन
कापरेन| सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में आजंदा गांव से दंपती सहित
पांच लोगों का संस्कृत शिक्षक के लिए चयन होने पर ग्रामीणों में भारी
उत्साह है।
पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा अब 18 मार्च को
श्रीगंगानगर.
तृतीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती-2012 की पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा अब 18 मार्च को होगी। यह
परीक्षा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में हो रही है। पहले यह परीक्षा 25 फरवरी को होनी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर 18 मार्च को करवाने का निर्णय किया गया है।
स्थायी रोजगार के लिए कलेक्टर से मिले दौसा जिले के विद्यार्थी मित्र
राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को
जिलाध्यक्ष निशांत शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं के
निराकरण की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
कलेक्टर को बताई पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याएं
डूंगरपुर। विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक संगठन ने शुक्रवार को
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता घनश्यामसिंह
वाजेड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत सहायक भर्ती में चयन में
अरनियां के विमलेश को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में तीसरी रैंक
दौसा | अरनियां के विमलेश कुमार शर्मा ने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा
में तीसरी रैंक हासिल की है। करीब 23 वर्षीय विमलेश कुमार ने यह उपलब्धि
संस्कृत विषय से प्राप्त की है।
2300 पदों पर पे-माइनस पेंशन में पढ़ाएंगे सेवानिवृत्त शिक्षक
प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े 2300 पदों पर अब रिटायर्ड टीचर पे
माइनस पेंशन के तहत पढ़ा सकेंगे। सरकारी कॉलेजों में करीब 6200 टीचर का
कैडर है
श्रीगंगानगर में 138 व हनुमानगढ़ में 85 पदों के लिए होगी परीक्षा
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में जिला परिषद के जरिए हुई तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती-2012 में पंजाबी की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। गत
दिनों इस संबंध में भास्कर में खबर प्रकाशित की गई थी।
पंजाबी शिक्षक भर्ती पुन:परीक्षा पर अल्पसंख्यक आयोग का प्रसंज्ञान
जयपुर | राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने तृतीय
श्रेणी पंजाबी शिक्षक पुनः भर्ती परीक्षा 2012 प्रक्रिया से संबंधित मामले
पर प्रसंज्ञान लेकर पंचायतीराज विभाग से पंजाबी शिक्षकों की भर्ती की तिथि
घोषित करवाई।
शिक्षकों ने जताया सीएम का आभार
अजमेर | राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल
शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं संस्कृत शिक्षामंत्री से मिला। संगठन के
प्रदेश प्रवक्ता सूरज करण बोहरा ने बताया कि शिष्टमंडल ने संस्कृत
विद्यार्थी मित्रों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन
राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की ओर से स्थाईकरण सहित अन्य मांगों
को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। विद्यार्थी मित्र शुक्रवार को भवानीक्लब
मैदान में एकत्रित हुए। उसके बाद यहां से उन्होंने ध्यानाकर्षण रैली
निकाली।
अवस्थी क्लासेज में शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान
हिंडौन सिटी| अवस्थी क्लासेज से शिक्षक भर्ती सैकंड ग्रेड में हाल ही आए
परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया। क्लासेज संचालक ने बताया
कि परिणाम में मौसम मीणा, निशा शर्मा, हरिमोहन, शिल्पी
अभ्यर्थियों के सत्यापित डॉक्यूमेंट की फिर जांच
कोटा | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 में सैकंड लेवल में चयनित अभ्यर्थियों
द्वारा सत्यापित करवाए गए दस्तावेजों की फिर से जांच होगी।
प्रेरकों और बेरोजगारों का विधानसभा पर धरना
जयपुर| विधानसभा टी प्वाइंट पर शुक्रवार को कई संगठनों ने धरना दिया और
सरकार से उनकी मांग पूरी करने की मांग की।
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रदेश में अव्वल रहने पर अभिनंदन किया
भास्कर संवाददाता | कुचामन सिटी नोबल स्कूल में कार्यरत शिक्षक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने आरपीएससी की
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में टॉप टेन पॉजीशन में चयन हुआ है।
बनना चाहते हैं टीचर तो कीजिए बीएड, आपके पास केवल 12 दिन का टाइम
बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरने जारी हैं। दो
वर्षीय पीटीईटी और 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड.
प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए 85 हजार अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
SAHAaYAK : वंचित विद्यार्थी मित्रों को अनुभव के आधार पर नियूक्त किया जाए: पंचायत सहायक, सहायकों ने वेतन विसंगतियों के विरोध में दिया ज्ञापन
राजसमंद.
राजस्थान पंचायत सहायक संघ ने कलक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से उनकी सात
सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की। ज्ञापन में पंचायत सहायक भर्ती में
वंचित विद्यार्थी मित्रों को अनुभव के आधार पर नियुक्त करने, गवार पंचायत
में ढाई माह से लंबित नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण करने, मानदेय भुगतान समय
पर करने, पंचायत सहायक भर्ती में संशोधन कर पद पर सीधा समायोजन व स्थायी
करने की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष राकेश पालीवाल, मुकेश जाट, लियाकत
हुसैनी, दिलीप चंदेल, दिनेश पारीक, लक्ष्मण बैरवा, रमेश वर्मा, कन्हैया जाट, निर्मल पालीवाल आदि थे।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016: सत्यापित डॉक्यूमेंट की फिर होगी जांच
बीकानेर। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 में
सैकंड लेवल में सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेज की फिर से जांच की
जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक पी.सी.किशन ने समस्त जिला परिषद सीईओ को
दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि जिन अभ्यर्थियों ने जिला परिषदों में
दस्तावेज सत्यापित करवाए हैं उनकी फिर से जांच की जाए।
प्राध्यापक की प्रेरणा से तैयारी शुरू की...गांव के 16 युवा शिक्षक भर्ती में चयनित
तहसील के गांव साबुआना के 16 युवाओं ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में
सफलता हासिल की है। खास बात ये है कि इनमें से 6 युवा तो एक ही वार्ड के
हैं। बुधवार देर शाम को द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षक भर्ती का परिणाम आने
के बाद से ही 16 युवकों का चयन होने की चर्चा शुरू हो गई।
आधे सरकारी कॉलेजों में 50% से ज्यादा पद खाली, 14 कॉलेजों में तो एक भी शिक्षक नहीं
कॉलेज स्वीकृत पद खाली पद कार्यरत
राजस्थान बजट 2018-19: युवाओं के लिए भी खुला सरकार का पिटारा, इन बड़ी घोषणाओं का हुआ ऐलान
राजस्थान की मौजूदा सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी बजट का पिटारा खोल
दिया है। हर बार की तरह इस बार भी प्रदेशवासियों को बजट से काफी उम्मीदें
हैं। सरकार ने इस बार युवाओं को भी काफी राहत दी है और उनके लिए कई बड़ी
घोषणाएं की हैं।
चयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन, पदस्थापन 23 और 24 फरवरी को
जोधपुर।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2016 में चयनित 645
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत सोमवार को जिला
परिषद व शिक्षा विभाग की 12 टीमों ने इन शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन
ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र मंडोर में किया।
शिक्षक भर्ती: छह जिलों से दस्तावेज जांच करवाने पहुंचे 267 अभ्यर्थी
भास्कर संवाददाता | नागौर तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती
2016 (नॉन टीएसपी) के लेवल-2 अंग्रेजी विषय के चयनितों के दस्तावेजों की
जांच सोमवार को जिला परिषद हॉल में की गई। प्रदेशभर के कई जिलों से पहुंचे
नव चयनित महिला व पुरुष अभ्यर्थियों की सुबह से ही सभागार कक्ष के बाहर
भीड़ लग गई। दस्तावेज जांच के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
1 लाख भर्तियां : 100 करोड़ का फायदा होगा कोचिंग इंडस्ट्री को
राज्य
बजट में सीकर को तो बड़ी सौगात नहीं मिली, लेकिन पांच लाख से ज्यादा
बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़ी भर्तियों की घोषणा की गई है। इससे यहां की
कोचिंग इंडस्ट्री को भी बड़े स्तर पर फायदा होने वाला है। नई भर्तियों से
कोचिंग इंडस्ट्री को करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा होने की उम्मीद है।
रेलवे में बंपर भर्ती : 62 हजार पदों के लिए मांगे आवेदन, ये सरकारी नौकरी सिर्फ इन्हीं युवाओं को मिलेगी
रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च तक होंगे।
अब राजस्थान के बेरोज़गार भरेंगें सरकार का खज़ाना, लाखों-करोड़ों नहीं अरबों के होंगें 'वारे-न्यारे', जानें कैसे
जयपुर। राजस्थान सरकार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में हर बार की तरह इस बार
भी युवा बेरोज़गार मददगार साबित होंगें। बात सुनने में अटपटी ज़रूर लगे लेकिन
ये हकीकत है। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से बजट में एक लाख भर्तियों की
घोषणा की है।
'REET पास करवाने वालों से अच्छी सेटिंग है, 3 लाख में पास होने की पूरी गारंटी'
जयपुर। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा- REET बिते रविवार को संपन्न हुई है। परीक्षा के दिन कहीं पेपर आउट होने की अफवाह फैली तो कहीं फ़र्ज़ी अभ्यर्ती पकड़े गए, तो कहीं ब्लूटूथ की मदद से नक़ल करते परीक्षार्थी को धार दबोचा गया।
टीचर भर्ती में Phd से ज्यादा ग्रेजुएशन की वैल्यू, इन संस्थानों से पीएचडी करने पर नहीं होगी नेट की जरूरत
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी कि यूजीसी ने हाल ही में अपने नियमों में कई बड़े बदलाव कर दिए हैं। टीचर भर्ती में अब पीएचडी धारकों से ज्यादा ग्रेज्युएशन वालों को वैल्यू मिलेगी। इसके अलावा दुनिया के इन शीर्ष-500 शिक्षा संस्थान से पीएचडी करने वालों को अब यूजीसी या फिर नेट करने की जरूर नहीं होगी। आइए यहां पढ़ें इन बदले नियमों के बारे में...
राजस्थान में बम्पर सरकारी नौकरी, 77 हजार पदों पर अप्रैल-मई में भर्ती प्रक्रिया शुरू!
राजस्थान में चुनावी घोषणा में सरकार ने 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने
की बात कही थी और लेकिन विपक्ष आज तक इसे चुनावी जुमला करार देता रहा है.
लेकिन सरकार के ताजा बजट और मंत्रियों पर भरोसा किया जाए तो अब प्रदेश में
सरकारी नौकरी के लिए बम्पर भर्ती होने वाली है.
शिक्षकों का स्थायीकरण अनुमोदन आदेश जारी
बारां|
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रयासों से 2013 की भर्ती से 2015 में
नियुक्त किशनगंज ब्लॉक के बकाया चल रहे अवैतनिक, पितृत्व व मातृत्व अवकाश
वाले शिक्षकों के स्थायीकरण अनुमोदन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती में चयनितों का सम्मान किया
चूरू | सक्सेस पॉइंट संस्थान में मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं में चयनित
संस्था के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक देवेंद्र
जोशी ने बताया कि संस्थान की तारामणी सैनी और बाबूलाल
लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब रीट से होगी 54 हजार शिक्षकों की भर्ती
प्रदेश में रीट की परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी
खुशखबरी है। प्रदेश में करीब 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के
लिए रविवार को रीट हुई थी। इस परीक्षा के माध्यम से ही बजट घोषणा के अनुसार
घोषित 54 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
जीके में सभी प्रश्न सही, अंग्रेजी में 7 प्रश्न डिलीट
भास्कर संवाददाता | सीकर आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 में जी के पेपर में कोई
सवाल डिलीट नहीं किया गया है। अंग्रेजी में सर्वाधिक 7 प्रश्न डिलीट हुए।
सोशल साइंस में 3 और पंजाबी तथा साइंस में एक-एक प्रश्न डिलीट किए गए हैं।
लेक्चरर में सैकंड तो थर्ड ग्रेड में 7वां स्थान
भास्कर संवाददाता | पाली पाली में जोधपुर मार्ग पर सेंट पॉल स्कूल के पीछे गत रविवार को रीट परीक्षा के दौरान नकल कराने की फिराक में पकड़े गए आरोपी पप्पूसिंह प्रजापत पुत्र केसाराम निवासी सालावास के कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
10वीं में पूरक, 12वीं में ग्रेस से पास हुआ पप्पू पटवारी व सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में रहा था प्रदेश में प्रथम
आरोपी यह कहकर बचने का प्रयास कर सकता है (या उसे बचाया जा सकता है) कि वह किसी को परीक्षा दिलवाने आया था। तो फिर उसे पकड़ा क्यों। मौके से मिली दूसरी कार के मालिक को इसी जवाब के कारण छोड़ा क्यों।
टॉप 500 विवि से पीएचडी करने वाले सीधे बनेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर
अब यूजीसी ने यूनिवर्सिटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में ही बदलाव की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव से शिक्षकों के बीच ही भेदभाव पैदा हो जाएगा। यूजीसी ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य एकेडमिक स्टाफ की भर्तियों के लिए रेगुलेशन-2018 तैयार किया है।
शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा, काउंसलिंग होगी
अलवर | जिला परिषद में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत मिले लेवल
द्वितीय अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा
हो गया है।
एक लाख भर्तियों की घोषणा, शेखावाटी के पांच लाख बेरोजगार करेंगे प्रयास
राज्य
बजट में सीकर को तो बड़ी सौगात नहीं मिली, लेकिन पांच लाख से ज्यादा
बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़ी भर्तियों की घोषणा की गई है। इससे यहां की
कोचिंग इंडस्ट्री को भी बड़े स्तर पर फायदा होने वाला है।
खुद बेरोजगार हो सकता है आरपीएससी, भर्तियां नहीं मिली तो बढ़ जाएगी परेशानी
अजमेर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग इस साल बेरोजगार हो सकता है। दो साल से भर्ती परीक्षाओं का कलैंडर नहीं बना है। नई भर्तियों का अता-पता नहीं है। पूर्व हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के विवाद, आरक्षण संबंधित परेशानियों को देखते हुए आयोग की राह आसान नहीं होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग इस साल बेरोजगार हो सकता है। दो साल से भर्ती परीक्षाओं का कलैंडर नहीं बना है। नई भर्तियों का अता-पता नहीं है। पूर्व हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के विवाद, आरक्षण संबंधित परेशानियों को देखते हुए आयोग की राह आसान नहीं होगी।
300 से ज्यादा शिक्षक फिर जाएंगे प्रारंभिक से माध्यमिक विभाग में
प्रारंभिक
शिक्षा से एक बार फिर 300 और शिक्षक सेटअप परिवर्तन के जरिए माध्यमिक
विभाग में जाएंगे। जबकि प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पहले ही शिक्षकों की
भारी कमी है। ऐसे में इस परिवर्तन से प्रारंभिक स्कूलों की स्थिति और भी
बिगड़ सकती है। जिले में प्रारंभिक शिक्षा की तस्वीर यह है कि 3500 स्कूलों
में 11500 स्वीकृत पदों में से 4423 शिक्षकों के पद खाली हैं। 700 स्कूल तो
सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चलते हैं।
सवा दो हजार पदों पर पे माइनस पेंशन के लिए दावा कर सकेंगे रिटायर्ड टीचर
जयपुर
| प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में खाली पड़े 2300 पदों पर अब रिटायर्ड टीचर
पे माइनस पेंशन के तहत पढ़ा सकेंगे। सरकारी कॉलेजों में करीब 6200 टीचर का
कैडर है जबकि 3900 टीचर वर्तमान में कार्यरत हैं।
पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा 25 को, अभी तक सिलेबस जारी नहीं
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में जिला परिषदों के माध्यम से हुई तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 में पंजाबी विषय की परीक्षा 25 फरवरी को पुन:
करवाने के आदेश के बावजूद तैयारी किया जाना तो दूर शिक्षा विभाग को डीईओ
माध्यमिक (प्रारंभिक शिक्षा) को सरकार के परीक्षा आयोजन के संबंध में जारी
आदेश की जानकारी भी नहीं है। विभाग की ओर से परीक्षा के संबंध में सिलेबस
भी अब तक जारी नहीं किया गया है।
राजगढ़ के रफीक उर्दू विषय में राज्य में 7वें स्थान पर रहे
सादुलपुर | आरपीएससी की ओर से हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
कस्बे के वार्ड 19 निवासी मोहम्मद रफीक ने उर्दू विषय में राज्य में
सातवां स्थान प्राप्त किया है।
Reet Exam 2018: 92 फीसदी ने दी रीट, बच्चे के जन्मते ही परीक्षा देने पहुंची महिला
जयपुर। राज्य में 35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट) शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। हालांकि कुछ
स्थानों पर नकल या नकली परीक्षार्थी जरूर पकड़े गए। परीक्षा में 92.43
प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने जैसी
सूचनाएं गलत साबित हुई।
4 साल से फाइलों में अटका शिक्षकों का पे-प्रोटेक्शन, फिक्सेशन, इंक्रीमेंट मामला
राजस्थान विश्वविद्यालय में 2014 में राजस्थान राजकीय महाविद्यालयों से
नौकरी छोड़ कर भर्ती प्रक्रिया के पूरे चैनल से सिलेक्ट हुए करीब 40
असिस्टेंट प्रोफेसर्स को आज तक पे-प्रोटेक्शन, पे फिक्सेशन और इंक्रीमेंट
का लाभ नहीं दिया गया है। विवि प्रशासन 4 साल से इन शिक्षकों को लाभ देने
वाले मामले में सिंडिकेट से दो कमेटियां तक गठित कर चुका है, लेकिन इसके
बावजूद इन्हें लाभ से वंचित किया जा रहा है।
आज से होगा नवचयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन
जोधपुर| राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में
जोधपुर जिले से चयनित 645 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई
है। सोमवार को अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन ग्रामसेवक प्रशिक्षण
केंद्र मंडोर में किया जाएगा।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती विधायक सदस्यों के विरोध के बावजूद इंटरव्यू शुरू
जोधपुर| जेएनवीयू के सामान्य संकाय में होने वाली शिक्षक भर्ती के
साक्षात्कार विधायक सिंडिकेट सदस्यों के विरोध के बावजूद भी शुरू हो गए।
कुलपति प्रो. आरपी सिंह का कहना है, कि संपूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार की जा
रही है। इस संबंध में हमने सिंडिकेट सदस्यों, राज्य सरकार व राजभवन को
अवगत करवा दिया है।
कान में ब्लूटूथ लगाकर नकल करता परीक्षार्थी पकड़ा, आॅपरेशन कर निकालना पड़ा उपकरण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा-2018(रीट) के दौरान
बहरोड़ में ब्लूटूथ से नकल और मालाखेड़ा में फर्जी परीक्षार्थी के मामले
पकड़े गए। अलवर रोड स्थित बहरोड़ पीजी महाविद्यालय में रविवार को आयोजित
रीट परीक्षा के दौरान कान में ब्लूटूथ व अंडर गारमेंट में डिवाइस लगाकर नकल
करते हुए जालौर की
रीट के लिए पहली बार 17 से ज्यादा जिलों में इंटरनेट बंद, फिर भी नकल के मामले
रीक्षा समय के दौरान प्रदेश के 17 से ज्यादा जिलों में इंटरनेट बंद रखा
गया। इसके बावजूद नकलची नहीं माने। अलवर में कान में डिवाइस लगाकर नकल करते
एक युवक पकड़ा गया। जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर सहित कई जिलों में भी
नकल के मामले सामने आए।
प्रश्न पत्र में मेवाड़ से जुड़े कई सवाल थे, यूं दौड़ते पहुंचे परीक्षार्थी
उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट परीक्षा में प्रतिबंध के बावजूद ज्यादातर केन्द्रों पर महिलाएं जेवर पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच आज
भरतपुर | तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती के द्वितीय स्तर के विज्ञान,
गणित व अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 12 फरवरी
को किया जाएगा।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन कल तक
रावतभाटा। ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 सेकंड लेवल में नियुक्ति के लिए
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 फरवरी तक पूरा करना होगा।
शिक्षक बनने के लिए बीस हजार बेरोजगारों ने उत्साह से दी परीक्षा
शिक्षक भर्ती को लेकर रविवार को जिला मुख्यालय पर दो पारियों में हुई रीट
परीक्षा में अधिकांशत बेरोजगारों ने उत्साह से इंम्तिहान दिया। छुुट-पुट
बहसबाजी को छोडकर को छोडकर यह परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त हो गई। इसमें 22
हजार 222 में से 20 हजार 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
REET 2018 परीक्षा हुई सम्पन्न , 92 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी हुए EXAM में शामिल
अजमेर . राज्य में
35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा
(रीट) शांतिपूर्वक आयोजित हुई। परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी
शामिल हुए।
शिक्षक बनने की दिखी ललक, शहर में घंटों लगा रहा जाम
टोंक. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को दो पारियों में
हुई। प्रथम पारी सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक में बीएडधारी व दूसरी
पारी में दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक प्रथम लेवल के अभ्यर्थी शामिल हुए।
इसको लेकर जिला मुख्यालय पर 51 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।
REET Exam 2017 : पेपर वायरल होने की अफवाहों के बीच संपन्न हुई परीक्षा, 92.43% परीक्षा में हुए शामिल
Reet Exam 2017 : 35000 शिक्षकों की भर्ती के लिए पेपर लीक की शिकायतों के बीच हुई REET 2017
9.79 लाख कुल पंजीकृत
8.04 लाख द्वितीय स्तर परीक्षा में पंजीकृत
9.79 लाख कुल पंजीकृत
8.04 लाख द्वितीय स्तर परीक्षा में पंजीकृत
3 साल में 50 हजार बेरोजगारों ने कराया पंजीयन, रोजगार कार्यालय नहीं दिला पाया नौकरी, हर माह सिर्फ 500 रुपए बेरोजगारी भत्ता
इन दिनों देश में पकौड़ा पॉलिटिक्स को लेकर राजनीति हो रही है। लेकिन,
बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर कोई बात नहीं कर रहा। जबकि
बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ रही है। दैनिक भास्कर ने पकौड़ा पॉलिटिक्स के
बीच ग्राउंड लेवल पर जाकर और एक्सपर्ट्स-आंकड़ों की मदद से बेरोजगारी का
दर्द और पकौड़ा बेचने वाले लोग क्या सोचते हैं, यह जानने की कोशिश की। सबसे
पहले बात करते हैं-बेरोजगारी की।
जेएनवीयू में नहीं थम रहा घमासान, विवि ने फिर विधायकों की बात अनसुनी कर शुरू किए इंटरव्यू
जोधपुर .
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सिंडीकेट सदस्य एवं विधायक पब्बाराम
विश्नोई (फलोदी) व अर्जुनलाल गर्ग (बिलाड़ा) और कुलपति प्रो. आरपी सिंह के
मध्य हुआ 'घमासानÓ रविवार को भी शांत नहीं हुआ। दोनों विधायकों के पत्रकार
सम्मेलन बुलाकर शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार पर रोक लगाने के आग्रह को
शिक्षा विभाग में हजाराें पदाें पर भर्ती, परीक्षा में इंटरव्यू को फ्री यात्रा की साैगात, राशन डीलराें का कमीशन बढ़ा
जयपुर। बराेजगाराें काे राजस्थान बजट में बड़ी साैगात मिली है। वित्त
मंत्री ने कुल 77000 रिक्त पदों पर भर्ती की घाेषणा की हैं। इनमें 54000
तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500 संस्कृत शिक्षा अध्यापक
आदि शामिल है। इसके अलावा आरपीएएसी आैर यूपीएससी
में इंटरव्यू देने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी राेडवेज में फ्री यात्रा कर
सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी हजाराें पदाें पर भर्ती की
घाेषणा की गर्इ है। इसके अलावा पटवारी के दाे हजार पदाें पर हाेगी भर्ती।
7953 में से 7215 ने दी परीक्षा, 738 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
कार्यालय संवाददाता | हिंडौन सिटी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
अजमेर की ओर से रविवार को आयोजित रीट की परीक्षा उपखंड के 22 परीक्षा
केन्द्रों पर जिला व पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
राजस्थान बजट 2018: नौकरियों को लेकर बजट में किए गए ये बड़े ऐलान, होंगी बंपर भर्तियां!
राजस्थान सरकार ने सोमवार को अपना नया बजट पेश कर दिया है। बजट में कई
अहम घोषणाएं की गई हैं। वहीं रोजगार को लेकर भी कई जरूरी घोषणा की गई है।
तो चलिए जानते हैं उनके बारे में। बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने अपने
बजट में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर रोजगार देने की घोषणा की है।
रीट में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े, पेपर व आंसर-की लीक होने की चर्चा, बोर्ड ने अफवाह बताया
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2017 (रीट) प्रदेशभर में रविवार को
संपन्न हुई। इस दौरान जोधपुर, जैसलमेर, बहरोड़, बाड़मेर में नकल के मामले
सामने आए तो कई जगह प्रश्नपत्र और आंसर-की लीक होने की बातें भी सामने आईं।
हालांकि, बोर्ड प्रशासन ने इसे महज अफवाह करार दिया है।
वसुधंरा ने पेश किया चुनावी बजट, किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ
राजस्थान
सरकार ने वर्तमान सरकार को आखिरी बजट पेश किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
ने बजट पेश करते हुए किसानों और युवाओं पर फोकस करते हुए किसानों का 50
हजार तक का कर्ज माफ किया गया।
राजस्थान बजट: शिक्षा क्षेत्र में 77100 पदों पर होगी भर्ती, स्कूल होंगे क्रमोन्नत
जयपुर। राजस्थान बजट 2018-19 में शिक्षा
विभाग में 77100 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा
राजे ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणाओं का पिटारा खोला
तो खुशियों की सौगात निकलने लगी।
UGC लाया नया नियम, अब एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए PhD करना होगा अनिवार्य
नई दिल्ली। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य अकादमिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता आवश्यकता पर नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ड्राफ्ट किए गए नियमों के मुताबिक, यूजीसी ने एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के लिए पीएचडी अनिवार्य बना दिया है।
रीट 2018: रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बताया कैसा था पेपर, इस विषय के प्रश्नों में उलझे अभ्यर्थी
अलवर. राज्य भर में रविवार को रीट परीक्षा आयोजित की गई। इसमें करीब
साढे़ नौ लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। रीट परीक्षा को लेकर
पिछले काफी समय से तैयारी चल रही थी। राज्य में तीन साल बाद होने वाली इस
परीक्षा को लेकर बेरोजगारों को बड़ी उम्मीद है।
सुबह 8 बजे दिया बच्चे को जन्म, फिर 33 किमी दूर आंजना जाकर दी शिक्षक बनने की परीक्षा
भास्कर संवाददाता| बांसवाड़ा/नौगामा शिक्षक भर्ती परीक्षा एक ऐसा इम्तिहान जिससे शायद की वागड़ का कोई घर
वंचित होगा। 35 हजार पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 8 लाख से अधिक
परीक्षार्थी शामिल हुए।
राज्य में शुरू हुई रीट परीक्षा, होगी 35 हजार शिक्षकों की भर्ती
35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा शुरु हो गई। सुबह 10 छठी
से आठवीं कक्षा के शिक्षकों की भर्ती के लिए पेपर प्रारंभ हुआ। यह पेपर
12.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक पहली से
पांचवीं कक्षा के लिए परीक्षा होगी।
राजस्थान भर में शिक्षकों की बड़ी भर्ती रीट की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी भी ऐसे हुई पास
जयपुर/जोधपुर: सोमवार को राजस्थान भर में अध्यापक
पात्रका परीक्षा (रीट) शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। राजस्थान
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव और परीक्षा की समन्वयक मेघना च ौधरी ने एक
बार फिर साबित किया है कि महिलाओं को अवसर मिले तो वे पुरुषों से बेहतर काम
कर सकती हैं।
रीट परीक्षा संपन्न: आसान पेपर देख खिला चेहरा, कंपीटिशन ने बढ़ाई चिंता
करीब 35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए अध्यापक पात्रता रीट की परीक्षा आज
संपन्न हुई। परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर सरल था, लेकिन मनोविज्ञान
और गणित के पेपर में सवाल घुमाकर दिए गए थे।
शिक्षा विभाग बताए कितने अपात्रों का चयन किया है
जयपुर | हाइकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 में प्रारंभिक शिक्षा
विभाग को निर्देश दिया है कि वह 15 फरवरी को रिकॉर्ड दे कि भर्ती में कितने
अपात्र का चयन हुआ।
Reet Exam 2018: 92 फीसदी ने दी रीट, बच्चे के जन्मते ही परीक्षा देने पहुंची महिला
जयपुर। राज्य में 35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए रविवार को अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट) शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई। हालांकि कुछ
स्थानों पर नकल या नकली परीक्षार्थी जरूर पकड़े गए। परीक्षा में 92.43
प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने जैसी
सूचनाएं गलत साबित हुई।
(रीट) से तीन दिन पहले ही वीक्षकों की ड्यूटी सूचियां वायरल
जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से तीन दिन पहले ही वीक्षकों की
ड्यूटी सूचियां वायरल हो गई। रेंडमाइजेशन से ड्यूटी लगाने का दावा करने
वाले शिक्षा विभाग की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने से
पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले में रविवार को 31 सेंटरों पर
20073 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
रीट परीक्षा आज, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी केंद्रों पर नजर
रविवार को होने वाली रीट परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने
अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेंद्र यादव
ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के तहत प्रथम पारी में सुबह 10 से
दोपहर 12.30 बजे तक सेकंड लेवल की परीक्षा होगी।
रीट समन्वयक ने दिए जांच के आदेश
बाड़मेर | जिले के 31 केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा
से पहले वीक्षकों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासन व माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड में हड़कंप मच गया।
अधिशेष शिक्षकों का भुगतान नहीं होने पर कलेक्टर को देंगे ज्ञापन
डूंगरपुर| राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से अधिशेष शिक्षकों को
पदस्थापन नहीं मिलने पर तीन दिन में कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय
लिया।
एरियर भुगतान में देरी होने पर शिक्षक संघ ने की आलोचना
बारां. शहर के एक निजी स्कूल में आयोजित शिक्षक संघ राधाकृष्णन की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य।
बारां| शिक्षक संघ राधाकृष्णन की जिला कार्यकारिणी की बैठक एक निजी विद्यालय में हुई। इसमें 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों के एरियर भुगतान में की जा रही देरी की आलोचना की गई।
बारां| शिक्षक संघ राधाकृष्णन की जिला कार्यकारिणी की बैठक एक निजी विद्यालय में हुई। इसमें 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों के एरियर भुगतान में की जा रही देरी की आलोचना की गई।
रीट परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन
बाड़मेर. रीट परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी करने वाले शिक्षकों ने शिक्षक संघ रेसला के नेतृत्व में मानदेय को लेकर शनिवार को डीईओ ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर करीब 250 शिक्षकों की ड्यूटी रिजर्व में लगाकर सुबह 10 बजे माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया।
रीट परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन
बाड़मेर. रीट परीक्षा में रिजर्व ड्यूटी करने वाले शिक्षकों ने शिक्षक संघ रेसला के नेतृत्व में मानदेय को लेकर शनिवार को डीईओ ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर करीब 250 शिक्षकों की ड्यूटी रिजर्व में लगाकर सुबह 10 बजे माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया।
शिक्षक बनने के लिए आज सिरोही में 8 हजार 312 अभ्यर्थी देंगे रीट
भास्कर न्यूज | सिरोही (ग्रामीण) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा-2017 (रीट) रविवार को जिले में होगी। परीक्षा तैयारियों को
लेकर शनिवार को प्रशासन ने अंतिम रूप दिया। द्वितीय लेवल (कक्षा छह से
आठवीं तक) के अभ्यर्थियों की परीक्षा सिरोही और शिवगंज में होगी। यह
परीक्षा सिरोही के 19 एवं शिवगंज के 7 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में
होगी।
UGC ने बनाई शिक्षक नियुक्ति की नई नीति, मांगे सुझाव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) ने नई शिक्षक नियुक्ति नीति पर 28
फरवरी तक सभी पक्षों से सुझाव देने के लिए कहा है। आयोग इस नयी नीति में
विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों व अन्य एकेडिम स्टाफ की नियुक्त के
नियम कायदे हैं।
प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग कल होगी
डूंगरपुर। आरपीएससी अजमेर की ओर से वर्ष 2013 में आयोजित शारीरिक शिक्षक
भर्ती में आरक्षित सूची से चयनित अभ्यर्थी और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
जयपुर की ओर से तृतीय श्रेणी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2016 में चयनित
अभ्यर्थी की काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को डाइट में आयोजित होगी।
तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती शिक्षक दस्तावेजों की जांच 12 को
भरतपुर| तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती के द्वितीय स्तर के विज्ञान, गणित
व अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों का एक ही दिन 12 फरवरी को दस्तावेजों का
सत्यापन होगा।
विकास कुमार का शिक्षक भर्ती की तीनों श्रेणी की परीक्षाओं में चयन
झुंझुनूं | विकास कुमार झाझड़िया का अध्यापक भर्ती परीक्षा के प्रथम,
द्वितीय व तृतीय श्रेणी तीनों में परीक्षाओं में चयन हुआ है। राणासर गांव
के विकास कुमार झाझड़िया ने बताया कि लक्ष्य पर नजर रख कर आप कोई काम करें
तो सफलता निश्चित है।
शिक्षक भर्ती.. चयनितों के दस्तावेज की जांच कल
जोधपुर| राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती
2016 (नॉन टीएसपी) प्रथम स्तर में सामान्य शिक्षक के आरक्षित अभ्यर्थी व
द्वितीय स्तर में जारी श्रेणीवार कट ऑफ के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के
दस्तावेजों की जांच अब 12 फरवरी को होगी।
REET 2018 : कुछ ही घंटों में शुरू होगी रीट परीक्षा ,35 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए नौ लाख से अधिक देंगे रीट परीक्षा
अजमेर . 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को होगी। परीक्षा दो
पारियों में सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे
तक ली जाएगी।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन 13 तक
सिरोही | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में नियुक्ति के लिए
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 फरवरी तक पूरा करना होगा।
आरपीएससी से जारी कटऑफ
आरपीएससी से जारी कटऑफ
- सामान्य पुरुष/महिला: 215.82, विधवा: 69.36, दिव्यांग: 135.17
- सामान्य पुरुष/महिला: 215.82, विधवा: 69.36, दिव्यांग: 135.17
माइनस 23 तक अंक पाने वाले टीचर भी अब सरकारी स्कूलों केे बच्चों को पढ़ाएंगे गणित
अजमेर.
राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में माइनस 23.64 और माइनस
9.79 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। यह शिक्षक
किसी और सब्जेक्ट के नहीं बल्कि गणित के होंगे। यह खुलासा राजस्थान लोक
सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सैकंड 2016 गणित विषय के
परिणाम के साथ जारी कट ऑफ मार्क्स से हुआ है।
गणित में -23 अंक वाले भी बनेंगे ग्रेड सैकंड शिक्षक आज हाेने वाली रीट में न्यूनतम 60% लाना अनिवार्य
ग्रेड सैकंड शिक्षक 2016 के रिजल्ट में माइनस में अंक लाने वाले अभ्यर्थियों के सलेक्शन ने एजुकेशन सिस्टम पर फिर सवाल उठा दिए हैं। इसकी वजह है-दोहरा रवैया। रीट में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन 13 फरवरी तक करना होगा पूरा
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में नियुक्ति के लिए चयनित
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 फरवरी तक पूरा करना होगा। पहले
सत्यापन की अंतिम तिथि 15 फरवरी थी।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती 2017 : सिंडिकेट मेंबर्स ने कहा कि भर्ती में हर स्तर पर अनियमितता
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2017 सवालों के घेरे में है। ऐसे में सिंडिकेट में राज्य सरकार के प्रतिनिधि, राज्यपाल के प्रतिनिधि और कुलपति के प्रतिनिधि सहित अधिकांश सदस्यों ने सरकार और प्रशासन से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
सवालों के घेरे में JNVU में शिक्षक भर्ती-2017, सिंडिकेट सदस्यों ने की इस्तीफे की पेशकश
जोधपुर। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया-2017 सवालों के घेरे में है। विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्यों समेत कुलपति के प्रतिनिधि ने सरकार और प्रशासन से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
बेरोजगारों से कमाई के लिए संस्कृत शिक्षा में पहले नियम बदले, फिर आया बैकफुट पर
बेरोजगार अभ्यर्थियों से कमाई करने के फेर में संस्कृत शिक्षा विभाग ने
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के नियम ही बदल डाले। संस्कृत शिक्षा में सैकंड
लेवल के 571 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें विज्ञान और गणित के अलग-अलग पद
दर्शाए दिए गए। जबकि इससे पहले पंचायतीराज विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग
की ओर से की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में विज्ञान और गणित के अलग अलग
पद नहीं दर्शाए गए थे।
ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती के चयनितों की याचिका निस्तारित
जोधपुर | राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में चयनित
अभ्यर्थियों को नोशनल व वरिष्ठता संबंधी लाभ प्रदान करने के लिए दायर
याचिकाएं निस्तारित कर दी।
रीट: परीक्षा केंद्र में निकट संबंधी होने की जानकारी पहले नहीं दी तो अफसर व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान
अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर
होगी। विशेष यह रहेगा कि जिन शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया
है, वहां काम करने वाले किसी अफसर या कर्मचारी का कोई निकटतम संबंधी इस
सेटअप से अपसेट हो जाएगी प्राथमिक शिक्षा, शिक्षण की नींव पर प्रहार,रीट भर्ती से पहले ही बड़े बदलाव की तैयारी
बाड़मेर. एक बार फिर सरकारी आदेश प्राथमिक शिक्षा का
सेटअप बिगाडऩे वाला है। सेटअप परिर्वतन के चलते बाड़मेर सहित पांच जिलों
में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के तृतीय श्रेणी शिक्षक माध्यमिक में चले
जाएंगे। जिले में करीब चार सौ शिक्षक इससे प्रभावित होंगे तो इसका असर
प्राथमिक शिक्षा पर पड़ेगा। जहां पहले से शिक्षकों की कमी के बीच परेशानी
और अधिक बढ़ जाएगी।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर 27 फरवरी तक होगी नियुक्ति
जयपुर। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गत 25 जनवरी को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्बितीय नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6 हजार 45 पदों के विरुद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किये गए हैं।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 लेवल-II के रिक्त पदों पर नियुक्ति 27 तक
जयपुर। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने 25 जनवरी
2018 को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्वितीय नाॅन टीएसपी क्षेत्राें के 6
हजार 45 पदों के विरूद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी किए
गए हैं।
NHM भर्ती: इन पदों के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, बेहतरीन होगी सैलरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कोझिकोड ने चिकित्सकीय स्वच्छता, फिजियोथेरेपिस्ट, विकास चिकित्सक, विशेष शिक्षक, पोषण विशेषज्ञ और स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य अभ्यार्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यह भर्ती 37 पदों पर होनी है।
सीधी भर्ती 2016 दस्तावेजों की जांच 14 फरवरी को
जमेर | राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती
2016 (नोन टीएसपी) प्रथम स्तर में सामान्य शिक्षक के आरक्षित अभ्यर्थी व
द्वितीय स्तर में जारी श्रेणीवार कट ऑफ के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के
दस्तावेजों की जांच 14 फरवरी को होगी।
रीट : परीक्षा केंद्र में निकट संबंधी के अभ्यर्थी होने की जानकारी पहले नहीं दी तो वहां तैनात अफसर व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी को जिले के 67 केंद्रों पर होगी। जिन
शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां काम करने वाले किसी
अफसर
नव चयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन 15 से
डूंगरपुर| प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में नव चयनित
अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
15 फरवरी को नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
इसके बाद 23 व 24 फरवरी को पदस्थापन होंगे और 27 फरवरी को नियुक्ति दे दी
जाएगी।
जेएनवीयू: शिक्षक भर्ती इंटरव्यू कल से, 10 गुणा अभ्यर्थी बुलाए
जोधपुर| जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से सामान्य संकाय में हो रही
शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार का दौर कल से शुरू हो जाएगा। पहले दौर में
केवल दो विभागों के ही साक्षात्कार होंगे।
नौजवान दूर तो नहीं हो रहे टीचिंग प्रोफेशन से, आरपीएससी के ऑनलाइन टेस्ट ने बढ़ाई ये टेंशन
रक्तिम तिवारी/अजमेर।
जहां प्रदेश में छोटी सी भर्तियों में लाखों अभ्यर्थी परीक्षाओं में बैठते दिख जाते हैं। सरकारी नौकरी उनकी पहली चाहत होती है, लेकिन राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2015 का हाल कुछ अलग ही दिख रहा है। इसके ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट जारी हैं। लगातार दूसरे दिन अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रही।
जहां प्रदेश में छोटी सी भर्तियों में लाखों अभ्यर्थी परीक्षाओं में बैठते दिख जाते हैं। सरकारी नौकरी उनकी पहली चाहत होती है, लेकिन राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2015 का हाल कुछ अलग ही दिख रहा है। इसके ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट जारी हैं। लगातार दूसरे दिन अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा रही।
अब आ चुकी है परीक्षा की घड़ी, रीट परीक्षा 11 फरवरी को, प्रशासन जुटा तैयारी में
झालावाड़.लंबे समय से तैयारी कर रहे बीएसटीएसी व बीएड डिग्री धारियों के
लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) 2017 का आयोजन ११ फरवरी को
होगा। जिले में करीब 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है।
7 सरकारी विश्वविद्यालय यूजीसी से शोध अनुदान लेने में नाकाम, कॉलेज शिक्षकों की भर्ती भी अधूरी
जयपुर । राजस्थान में चाहे सरकारी
कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती का मामला हो, या प्रदेश के सरकारी
विश्वविद्यालयों में यूजीसी से शोध अनुदान का मामला हो, सभी मामलों में
राजस्थान पिछड़ रहा है।
राजस्थान अध्यापक भर्ती तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर 27 फरवरी तक होगी नियुक्ति
राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गत 25 जनवरी को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्वितीय नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6 हजार 45 पदों के विरुद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ माक्र्स जारी किये गए हैं।
सरकार ने दिया थर्ड ग्रेड शिक्षकों को तोहफा, रिक्त पदों पर जल्द होगा समायोजन
जयपुर। शिक्षा विभाग ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 2012 में हुई सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा परिणाम रोक दिया गया था। जिसको एक बार फिर से 2016 में संशोधन कर परिणाम जारी किया गया था।
अध्यापक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम से बाहर हुए शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने
जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य
कार्यकारी रामावतार मीणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मिथलेश शर्मा
को एक ज्ञापन सौंपा है।
अब 13 फरवरी तक होंगे चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित
बीकानेर | थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में नियुक्ति के लिए
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य अब 13 फरवरी तक पूरा करना
होगा।
वंचित विद्यार्थी मित्रों को नियमित करने की मांग
शेरगढ़|राजस्थान पंचायतीराज शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री
शंभूसिंह मेड़तिया ने कहा कि पंचायत सहायक भर्ती से जो विद्यार्थी मित्र
वंचित रह गए हैं सरकार को चाहिए कि नए पद स्वीकृत कर के वंचित विद्यार्थी
मित्रों को भी नियमित करें अन्यथा विधानसभा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 14 फरवरी को
रानीवाड़ा| राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी
भर्ती 2016 (नोन टीएसपी) प्रथम स्तर में सामान्य शिक्षक के आरक्षित
अभ्यर्थी व द्वितीय स्तर में जारी श्रेणीवार कट ऑफ के अनुसार चयनित
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 14 फरवरी को होगी।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के लिए सत्यापन 13 तक
कोटा | ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में नियुक्ति के लिए चयनित
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 13 फरवरी तक पूरा करना होगा।
रीट में दस संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, बैठक में दिए निर्देश
शिक्षक भर्ती को लेकर 11 फरवरी को जिला मुख्यालय पर दो पािरयों में होने
वाली रीट परीक्षा की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रुप देने में लगा है। इसके
तहत शुक्रवार को एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने संबंधित अधिकारियों आदि की
बैठक लेकर परीक्षा से संबंधित सामग्री बांटी।
प्रदेश में शिक्षकों के लिए आयी ये खुशखबरी, मिलेगा एरियर, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर .
प्रदेश में शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 के नवंबर-2016 में
पुन: संशोधित परिणाम के कारण समायोजन से बाहर होने वाले 3227 शिक्षकों को
सरकार अब स्थाई करेगी। इनमें तृतीय श्रेणी प्राथमिक विद्यालय व उच्च
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों का समायोजन शिक्षा
विभाग में उपलब्ध रिक्त पदों के विरुद्ध किया जाएगा।
REET- एक सवाल के लिए मिलेगा एक मिनट, सही जवाब पर जुड़ेगा एक अंक, गलत जवाब पर नहीं कटेंगे मार्क्स
जयपुर। 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 11 फरवरी को होने
वाली REET के लिए अभ्यर्थियों को एक सवाल के जवाब के लिए एक मिनट मिलेगा।
जवाब सही हुआ तो एक अंक मिलेगा। ढाई घंटे की परीक्षा यानी 150 मिनट में
अभ्यर्थियों को कुल 150 सवाल हल करने होंगे।
REET परीक्षा कल: जयपुर में 153336 अभ्यर्थी, 5 हजार कैमरों से निगरानी
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
अजमेर की ओर से प्रदेश में 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
(REET) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जयपुर में 300 केंद्र बनाए गए
हैं। जयपुर में 153336 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सरकारी स्कूलों
में 55, निजी संस्थाओं में 235 और राजस्थान विश्वविद्यालय में 10 परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं।
REET Exam 2017 : परीक्षा कल ,गलत जवाब पर नहीं कटेंगे मार्क्स, यहां चलेंगी स्पेशल ट्रेन
REET Exam 2018 : 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 11
फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ढाई घंटे की परीक्षा यानी 150 मिनट में अभ्यर्थियों को कुल 150 सवाल हल
करने होंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे
तक द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी।
शिक्षक भर्ती मामले में रिकॉर्ड पेश कर बताएं, कितने अपात्रों का किया चयन- हाईकोर्ट
राजस्थान हाइकोर्ट ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को आदेश दिए हैं कि वह 15
फरवरी को रिकॉर्ड पेश कर बताए की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 में कितने
अपात्र अभ्यथियों का चयन किया गया।
पेपर में 'गोल अंडे' से भी कम नंबर लाने वाले बनेगें अब मास्टर जी
जयपुर। अक्सर देखने में आता है कि सरकारी नौकरियों में कट ऑफ बहुत ज्यादा रहती है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा मामला देखा है जिसमें शिक्षक की भर्ती के लए माइनस में नंबर आने पर भी टीचर बन सकते हैं ।
राजस्थान में होगी 35 हजार शिक्षकों की भर्ती, 5000 कैमरों की कड़ी निगरानी में 11 को रीट परीक्षा
जयपुर: राजस्थान में अब शिक्षकों के 35 हजार पदों पर
शीघ्र भर्ती का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
आगामी 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का आयोजन
किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी होगा.
राजस्थान के युवाओं के साथ हो रहा है छल, कैसे हो इन समस्याओं का हल...
अलवर. प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने का इंतजार है। प्रदेश में लाखों युवा सरकारी नौकरी निकलने की आस में दिन-रात एक करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
भर्ती... नव चयनित शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन 15 से
जोधपुर| प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में नव चयनित
अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।
तैयारी के लिए पैसे नहीं थे, पिता ने कपड़े खरीदने में की कटौती, पुलिसकर्मी मामा बने सहारा, सुरेश को पहली और अंजू को दूसरी रैंक
सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद शिक्षक भर्ती की तैयारी के
लिए घरवालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि महंगी कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश
ले सके। लेकिन नागौर ग्रामीण प्रतिभाओं ने इस स्थिति को अपने संघर्ष के
सामने बोना साबित कर दिखाया है।
एक साल पहले सिर्फ 0.47 अंक से शिक्षक बनने से वंचित रह गए थे सुरेश जाट, इस बार प्रदेशभर में किया टॉप
आरपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
सरदार समंद रोड निवासी सुरेश जाट ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त
करके जिले का नाम रोशन किया गया है। इससे पहले अक्टूबर में आरएएस परीक्षा
में भी पाली के युवा ने पहली बार टॉप किया था।
शिक्षक भर्ती में एससी वर्ग को नहीं दिया आरक्षण, हाईकोर्ट ने कहा- जवाब दो, नहीं तो निरस्त कर दी जाएगी भर्ती
रीगंगानगर| वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा संस्कृत और हिंदी विषय 2016 में
अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत पदों पर आरक्षण नहीं देने को लेकर
परिवादी रायसिंहनगर निवासी संतोष डाबी और जोधपुर निवासी राहुलराज मेहरा की
ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
वायरल मैसेज निकला झूठा, REET परीक्षा के लिए कटवाना होगा टिकट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले रीट
परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज झूठा निकला है. इस मैसेज में
बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों को रोडवेज में उस दिन यात्रा के लिए कोई
टिकट नहीं लेना होगा. इस वायरल की जब पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह झूठा
है. लेकिन अब भी मैसेज के चलते अभ्यर्थियों में उलझन की स्थिति बनी हुई
है.
GOOD NEWS : अब रीट माइनस मार्किंग नहीं : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ में गलत उत्तर पर नहीं काटे जाएंगे नंबर
राजसमंद/आईडाणा. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 ‘रीट’ 11 फरवरी को होगी, जिसमें अभ्यर्थियों की तैयारी के साथ ही उनकी किस्मत भी काम
आएगी। इस परीक्षा में गलत उत्तर पर नंबर काटे जाने का प्रावधान नहीं है।
ऐसे में तुक्के लगाकर दिए गए गलत उत्तर से अंक कटने का भय नहीं रहेगा।
REET-2017: 11 फरवरी को होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट 2017) को आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर जिला
कलक्टर कार्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट स्थित रूम नंबर
116 में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है.
सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में सफल रहे छात्र
भीलवाड़ा| आरपीएससी शिक्षक सैकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा में राजस्थान क्लासेज
के विद्यार्थी हरिओमसिंह पुरावत की 185वी रैंक व सुनील महाडिया की 951वीं
रैंक बनी।
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती : अंग्रेजी विषय में झुंझनूं का राजेश रहा प्रदेश में अव्वल
झुंझुनूं | रोड नंबर तीन शिव कालोनी निवासी राजेश सैनी ने हाल ही जारी
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में अंग्रेजी विषय में पूर
प्रदेश में टॉप किया है।
तीन युवा द्वितीय श्रेणी शिक्षक में चयन
कुचामन सिटी | राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा घोषित किए गए द्वितीय
श्रेणी अध्यापक परीक्षा -2016 में मीठड़ी के 3 युवाओं का चयन हुआ है।
बेरोजगारों से कमाई के लिए संस्कृत शिक्षा में पहले नियम बदले, फिर आया बैकफुट पर
बेरोजगार अभ्यर्थियों से कमाई करने के फेर में संस्कृत शिक्षा विभाग ने
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के नियम ही बदल डाले। संस्कृत शिक्षा में सैकंड
लेवल के 571 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें विज्ञान और गणित के अलग-अलग पद
दर्शाए दिए गए। जबकि इससे पहले पंचायतीराज विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग
की ओर से की गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में विज्ञान और गणित के अलग अलग
पद नहीं दर्शाए गए थे।
चयनित अभ्यर्थियों के नोशनल परिलाभ के लिए दायर याचिकाएं निस्तारित
राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2012 में चयनित
अभ्यर्थियों को नोशनल व वरिष्ठता संबंधी लाभ प्रदान करने के लिए दायर
याचिकाएं निस्तारित कर दी। याचिकाकर्ता सुरेश कुमार व अन्य की ओर से
अधिवक्ता कैलाश जांगिड़ ने पैरवी कर कोर्ट को बताया, कि वर्ष 2012 में
शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी,
सेटअप से अपसेट हो जाएगी प्राथमिक शिक्षा, शिक्षण की नींव पर प्रहार,रीट भर्ती से पहले ही बड़े बदलाव की तैयारी
बाड़मेर. एक बार फिर सरकारी आदेश प्राथमिक शिक्षा का
सेटअप बिगाडऩे वाला है। सेटअप परिर्वतन के चलते बाड़मेर सहित पांच जिलों
में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के तृतीय श्रेणी शिक्षक माध्यमिक में चले
जाएंगे। जिले में करीब चार सौ शिक्षक इससे प्रभावित होंगे तो इसका असर
प्राथमिक शिक्षा पर पड़ेगा। जहां पहले से शिक्षकों की कमी के बीच परेशानी
और अधिक बढ़ जाएगी।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों पर 27 फरवरी तक होगी नियुक्ति
जयपुर। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने गत 25 जनवरी को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्बितीय नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6 हजार 45 पदों के विरुद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी किये गए हैं।
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 लेवल-II के रिक्त पदों पर नियुक्ति 27 तक
जयपुर। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने 25 जनवरी
2018 को शिक्षक भर्ती, 2016 के लेवल- द्वितीय नाॅन टीएसपी क्षेत्राें के 6
हजार 45 पदों के विरूद्ध 5 हजार 873 पदों के लिए कट आॅफ मार्क्स जारी किए
गए हैं।
विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
पाली| राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को नेहरू पार्क
में संपन्न हुई। बैठक सालूराम देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान
सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा के समय वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही
आपको स्थाई रोजगार देंगे। लेकिन अभी तक किसी को भी रोजगार नहीं मिला है।
CBSE CTET 2018: मई में होगी सीबीएसई की सीटेट परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक अर्हता परीक्षा (सीटेट) परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को अभी चार महीने और इंतजार करना होगा। सीबीएसई इस साल मई महीने में इस परीक्षा का आयोजन करेगा। मालूम हो, सीटेट की पिछली परीक्षा दो साल पहले हुई थी। ऐसे में स्कूलों में नियुक्तियां आने के बावजूद कई परीक्षार्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
नियुक्ति से वंचित करने पर हाईकोर्ट ने प्रतिवेदन स्वीकार करने के दिए निर्देश
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2013 में कट ऑफ से ज्यादा अंक होने के बावजूद
नियुक्ति से वंचित करने के मामले में हाईकोर्ट ने पंचायती राज विभाग के
शासन सचिव, जिला परिषद के सीईओ सहित लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के बीडीओ को
प्रार्थी के प्रतिवेदन को स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं।
रीट देगी ये बड़ा तोहफा, राज्य में भर्ती होंगे 35 हजार अध्यापक
रीट देगी ये बड़ा तोहफा, राज्य में भर्ती होंगे 35 हजार अध्यापक
अजमेर . शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जाएगा।
अजमेर . शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षक भर्ती परीक्षा: 8 हजार युवा देंगे रीट परीक्षा, तैयारी में जुटे अभ्यर्थी, प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सिरोही. एक साल से तैयारी कर रहे बीएसटीसी और बीएड डिग्री धारियों के
लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 का आयोजन 11 फरवरी को
होगा। जिले में ८ हजार ३१२ अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया
है। दो लेवल के लिए होने वाली यह परीक्षा 2 पारियों में होगी। परीक्षा को
लेकर जिले में २६ केन्द्र बनाए गए हैं।
REET: 5000 कैमरों की कड़ी निगरानी में 11 फरवरी को आयोजन
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी
11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का आयोजन किया
जाएगा। इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी होगा। रीट परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार सीसीटीवी कैमरे
लगेंगे।
राजस्थान में होगी 35 हजार शिक्षकों की भर्ती, 5000 कैमरों की कड़ी निगरानी में 11 को रीट परीक्षा
जयपुर: राजस्थान में अब शिक्षकों के 35 हजार पदों पर
शीघ्र भर्ती का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा
आगामी 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का आयोजन
किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी होगा. रीट परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार सीसीटीवी कैमरे
लगेंगे. इनके जरिए परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी तथा यह
सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा की गोपनीयता किसी भी स्तर पर भंग नहीं हो.
KVS Recruitment 2018: LDC और UDC की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में लोअर और अपर डिविजन क्लर्क की भर्ती होनी हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिट अपना एडमिट कार्ड केंद्रीय विद्यालय संगठन के ऑफिशियली वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य में इस विषय को अनिवार्य तो कर दिया लेकिन सालों से नहीं लगाए हैं शिक्षक
अलवर.राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कला शिक्षा को
अनिवार्य घोषित किया गया है। इसके बावजूद इन स्कूलों में वर्षों से न तो
इसकी पढ़ाई हो रही है और न ही इनके शिक्षक लगाए गए हैं।
राजस्थान के युवाओं के साथ हो रहा है छल, कैसे हो इन समस्याओं का हल...
अलवर. प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने का इंतजार है। प्रदेश में लाखों युवा सरकारी नौकरी निकलने की आस में दिन-रात एक करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
राजस्थान में शिक्षकों के पैंतीस हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती: देवनानी
जयपुर: राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी
ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों के पैंतीस हजार पदों पर शीघ्र भर्ती की
जाएगी। देवनानी ने आज यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में अध्यापक
पात्रता परीक्षा ‘रीट’ परीक्षाओं के प्रभावी आयोजन की समीक्षा बैठक के बाद
यह जानकारी दी।
CBSE CTET 2018: मई में होगी सीबीएसई की सीटेट परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक अर्हता
परीक्षा (सीटेट) परीक्षा का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों को अभी चार
महीने और इंतजार करना होगा। सीबीएसई इस साल मई महीने में इस परीक्षा का
आयोजन करेगा। मालूम हो, सीटेट की पिछली परीक्षा दो साल पहले हुई थी। ऐसे
में स्कूलों में नियुक्तियां आने के बावजूद कई परीक्षार्थी इसके लिए आवेदन
नहीं कर पा रहे हैं।
रीट देगी ये बड़ा तोहफा, राज्य में भर्ती होंगे 35 हजार अध्यापक
अजमेर . शिक्षा
राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य में शिक्षकों के 35 हजार
पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जाएगा।
पीईईओे अब ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों के वेतन बिल बनाएंगे
वेतन समय पर नहीं मिलने की परेशानी से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्र के मिडिल व
प्राइमरी स्कूलों के करीब चार शिक्षक को जल्द ही निजात मिलेगी। अब इनके
वेतन के बिल संबंधित पंचायत मुूख्यालय स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल के
संस्था प्रधान (पीईईओ) बनाएंगे। जो समय पर बनाकर ट्रेजरी पहुंचाएंगे।
शिक्षकों के 35 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती, रीट परीक्षा के बाद जारी होगा विज्ञापन : देवनानी
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी
ने कहा कि राज्य में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती होगी।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी को राजस्थान
अध्यापक पात्रता परीक्षा ‘रीट’ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में
शिक्षकों के 35 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, छात्रा को होटल में बुलाकर शिक्षक ने किया रेप
आगराः योगी सरकार महिला सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर से फिर भी आए दिन बेखौफ बदमाश इन दावों पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ताजा मामला आगरा जिले का है। जहां एक शिक्षक ने छात्रा से दुष्कर्म कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
अब समायोजित होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक, मिली राहत
भीलवाड़ा | पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह
प्रदेश को 5873 शिक्षक मिलेंगे, 23-24 को काउंसलिंग
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 (संशोधित) सैकंड लेवल में 5873 चयनित
अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर
दिया है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23-24 फरवरी को होगी।
चयन परीक्षा अनिवार्य योग्यता के आधार पर होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। चयन परीक्षा भर्ती विज्ञापन में दी गई अनिवार्य योग्यता के आधार पर ही होनी चाहिए। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उम्मीदवारों के बराबरी के अंक होने पर ही वांछित (डिजायरेबल)
अब समायोजित होंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक
रावतभाटा| पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा 2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह
REET 2018 -मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, नहीं चल पाएंगे किसी सेंटर पर मोबाइल
प्रदेश में 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए रीट का
आयोजन 11 फरवरी को होगा। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के लगभग 10 लाख अभ्यर्थी
दौड़ में हंै। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजत होने वाली इस परीक्षा
के लिए पूरे प्रदेश में लगभग 2 हजार 600 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
रीट परीक्षा के लिए अलवर के इतने हजार अभ्यर्थी कर रहे मेहनत, जिले में बनाए 145 परीक्षा केंद्र
अलवर. पूरे प्रदेश में जहां 10 लाख अभ्यर्थी रीट (राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा 2017) परीक्षा देंगे। वहीं अकेले अलवर जिले में 11 फरवरी
को दो पारियों में करीब 74 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। परीक्षा
की तैयारियां चल रही हैं। दो पारियों में परीक्षा होगी। पहली पारी में
परीक्षा सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी। दूसरी पारी का समय दोपहर
ढाई से शाम पांच बजे रहेगा।
सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षक बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, ऐसे ठगे जा रहे बेरोजगार
यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो सावधान भी रहें। कहीं कोई आपको सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षक बनाने के नाम पर ठग न ले। शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) में शिक्षकों की भर्ती के नाम पर आवेदन मांगे जा रहे हैं।
शिक्षक महोदय के खेल में दखल, छात्र की बेरहमी से पिटाई फिर किया कमरे में बंद
झालावाड़ । जिले के डग ब्लाक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेदरा में एक शिक्षक द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र कक्षा का मॉनिटर( कक्षा प्रतिनिधि) भी है। शिक्षक ने बच्चे को एक पीटने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया।
शिक्षक 8 को प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे
भीलवाड़ा | राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की आैर से 8 फरवरी को कलेक्ट्रेट
पर सांय 4 बजे गिरफ्तारियां दी जाएगी। संघ के जिलामंत्री सुमितकुमार मुरारी
ने बताया कि सरकारी विद्यालयों को पीपीपी मोड पर देने, 2004
20 हजार जुटे हैं जी जान से, 11 को होगी रीट की परीक्षा
बाड़मेर.जिले के 20 हजार परीक्षार्थी रीट की परीक्षा देने वाले हैं।
बड़ी परीक्षा और बम्पर भर्ती के चलते इतने ही परिवारों की उम्मीदें जुड़ी
है। नौ दिन बाद होने वाली इस परीक्षा की पल-पल की जानकारी से पत्रिका अवगत
करवाएगी और साथ ही एक्सपर्ट से बात करके मार्गदर्शन का कार्य भी करेगी।
वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड विज्ञान में 306 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित
अजमेर|राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक प्रतियोगी
परीक्षा 2016 के परिणाम जारी करने का क्रम शनिवार से शुरू कर दिया। आयोग ने
पहला परिणाम विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का घोषित किया। कुल 306
अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में एमबीसी आरक्षण नहीं, गुर्जरों ने जताई नाराजगी
जयपुर | राज्य सरकार ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में एक प्रतिशत एमबीसी
आरक्षण नहीं दिया है। उधर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने इस पर आपत्ति
जताई है और इसे लागू कराने की मांग की है।
सरकार की चूक बनेगी भर्ती, प्रमोशन, रिसर्च में बाधा
सरकारी लेक्चरर्स पदनाम परिवर्तन मामले में राज्य सरकार की एक बड़ी चूक सामने आई है। यह चूक ऐसी है कि 213 कॉलेजों के 5 हजार से अधिक शिक्षकों को नए पदनाम तो मिल जाएंगे, लेकिन भर्ती, प्रमोशन और रिसर्च पर भारी असर पड़ेगा। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट को पदनाम परिवर्तन में जहां यूजीसी के 2016 के
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-16 में अभ्यर्थियों को जिला आबंटित
सिरोही| प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016
(संशोधित) सैकंड लेवल में अंग्रेजी विषय के 4768 चयनित अभ्यर्थियों को जिला
आबंटित कर दिया है।
तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत
सायला| पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह शिक्षक भर्ती से
बाहर हो रहे थे। इनमें से 3008 शिक्षकों के समायोजन का निर्णय पहले ही
लिया जा चुका है।
राज्य सरकार ने शिक्षकों के 6 हजार पदों पर की भर्ती
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा
विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और शिक्षकों के 6 हजार के
करीब पदों पर नियुक्ति प्रदान की है।
चयन परीक्षा अनिवार्य योग्यता के आधार पर होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। चयन परीक्षा भर्ती विज्ञापन में दी गई अनिवार्य योग्यता के आधार पर ही होनी चाहिए। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में उम्मीदवारों के बराबरी के अंक होने पर ही वांछित (डिजायरेबल)
REET 2018 के बारे में यहां जानिए, कैसे होगा शिक्षक भर्ती में चयन
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए रिक्रूटमेंट-कम-एलिजिबिलिटी
एक्जाम फॉर टीचर्स (REET) के जरिए भर्ती होगी। इस परीक्षा में कई नए
प्रावधान किए गए हैं।
जोधपुर में भी एक छात्र पर क्लासमेट ने किया जानलेवा हमला, टीचरों की मुस्तैदी से बची जान
जोधपुर (राजीव गौड़): जिस तरह दिल्ली के खजूरी खास के जीवन ज्योति स्कूल में 9वीं के एक छात्र के साथ उसी की कक्षा के कुछ छात्रों ने मारपीट की थी उसी तरह का एक मामला जोधपुर के भदवासिया स्थित राजकीय विद्यालय से भी सामने आया है. दोनों ही घटनाओं में बस एक ही अंतर है
मुख्य विषयों के अध्यापक नहीं, एक माह बाद बोर्ड परीक्षाएं, पद रिक्तता के कारण पाठ्यक्रम अधूरा
राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंगोडिया में पद रिक्तता होने के
कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड की
परीक्षा को करीब एक माह शेष रहा है। लेकिन विषयाध्यापकों की कमी के कारण कई
विषयों का पाठ्यक्रम अधूरा पड़ा है।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-16 में अभ्यर्थियों को जिला आबंटित
जयपुर। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016
(संशोधित) सैकंड लेवल में अंग्रेजी विषय के 4768 चयनित अभ्यर्थियों को जिला
आबंटित कर दिया है।
शिक्षक भर्ती में 18 सलेक्शन, रैली निकाली
बानसूर| हरसौरा रोड स्थित राज क्लासेज द्वारा शिक्षक भर्ती में 18 सलेक्शन
देने पर सम्मान रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाल विकास अधिकारी
प्रदीप घीलोटिया थे।
राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की रैली 7 को
कोटा| राजस्थान मित्र शिक्षक संघ की संभाग स्तरीय रैली 7 फरवरी को प्रदेश
अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में निकाली जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष विजय
खटाणा ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायत सहायक भर्ती नीति, मानदेय वृद्धि
सहित कई मांगे शामिल है। रैली के बाद कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत
सिरोही | पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह शिक्षक भर्ती से
बाहर हो रहे थे। इनमें से 3008 शिक्षकों के समायोजन का निर्णय पहले ही
लिया जा चुका है।
20 हजार जुटे हैं जी जान से, 11 को होगी रीट की परीक्षा
बाड़मेर.जिले के 20 हजार परीक्षार्थी रीट की परीक्षा देने वाले हैं।
बड़ी परीक्षा और बम्पर भर्ती के चलते इतने ही परिवारों की उम्मीदें जुड़ी
है। नौ दिन बाद होने वाली इस परीक्षा की पल-पल की जानकारी से पत्रिका अवगत
करवाएगी और साथ ही एक्सपर्ट से बात करके मार्गदर्शन का कार्य भी करेगी।
REET Exam 2018 में बनी नकल की आशंका, जानिए आवेदकों की संख्या और सभी महत्वपूर्ण बातें
जयपुर/जोधपुर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर
से राज्य में टीचर बनने के लिए ली जाने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी
एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स यानि (REET) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर
दिए गए है। जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की
ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत
सिरोही | पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह शिक्षक भर्ती से
बाहर हो रहे थे। इनमें से 3008 शिक्षकों के समायोजन का निर्णय पहले ही
लिया जा चुका है।
डीईओ से अधिशेष शिक्षकों के पदस्थान आदेश जारी कराने की मांग
डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से गुरुवार को जिला शिक्षा
अधिकारी प्रारंभिक को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक समस्याओं का समाधान करने की
मांग रखी।
तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत
जालोर| पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह शिक्षक भर्ती
राजस्थान के कॉलेज टीचर्स को मिला बड़ा तोहफा, 70 साल बाद यूं बदल जाएंगे उनके नाम
अजमेर
कॉलेज व्याख्याताओं को अब असिसटेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदनाम मिलेगा। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 70 साल बाद कॉलेज शिक्षकों को यह सम्मान मिलेगा। अब तक यूनिवर्सिटी में ही यह पदनाम दिए जाते थे।
कॉलेज व्याख्याताओं को अब असिसटेंट और एसोसिएट प्रोफेसर पदनाम मिलेगा। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। करीब 70 साल बाद कॉलेज शिक्षकों को यह सम्मान मिलेगा। अब तक यूनिवर्सिटी में ही यह पदनाम दिए जाते थे।
मेवात जाने पर शिक्षकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन मिलेगा
शिक्षा विभाग मेवात एवं पंचकूला के मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में
तबादला लेने पर शिक्षकों को 25 फीसदी अतिरिक्त वेतन देने की तैयारी कर रहा
है। इसके लिए विभाग ने तबादला के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव बनाया
है।
RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती में हुई इतनी बड़ी भूल, Reet exam के पदों पर भी संशय
RPSC 2nd Grade Teacher latest news – अभ्यर्थियों की गलती अब RPSC पर
भारी पड़ रही है। मामला RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती से जुड़ा है। विशेष
शिक्षा की डिग्री नहीं होने के बाद भी कई अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के
लिए आवेदन कर दिए। इस कारण RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती में अभ्यर्थियों
की संख्या बढ़ गई।
एरियर भुगतान की मांग को लेकर शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
बयाना। सन 2012 में भर्ती हुए शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय के आदेशों के
बावजूद एरियर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी रोष है।
मामले को लेकर गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों
ने जिलाध्यक्ष बदन सिंह मीना के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर
प्रकरण में हस्तक्षेप कर शिक्षकों को एरियर भुगतान कराए जाने की मांग की।
तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को राहत
फालना| पंचायतीराज विभाग ने तीन हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को
राहत दी है। तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल सीधी भर्ती
परीक्षा -2012 के नवंबर में जारी संशोधित परिणाम के बाद यह शिक्षक भर्ती से
बाहर हो रहे थे। संशोधित परिणाम में पहले से नियुक्त 6235 शिक्षक भर्ती से
बाहर हो रहे थे। इनमें से 3008 शिक्षकों के समायोजन का निर्णय पहले ही
लिया जा चुका है।
REET Admit Card 2018: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी @ rajeduboard.rajasthan.gov.in
जयपुर. राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने शिक्षक भर्ती के लिए जरुरी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो लोग राजस्थान में शिक्षक के तौर पर सरकारी नौकरी चाहते हैं और उन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था.
REET Admit Card 2018: जारी हुए रीट के एडमिट कार्ड, वेबसाइट हुई स्लो, यहां से करें डाउनलोड
REET Admit Card 2018: जारी हुए रीट के एडमिट कार्ड, वेबसाइट हुई स्लो, यहां से करें डाउनलोड
राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (रीट) के प्रवेश पत्र एक फरवरी को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (रीट) के प्रवेश पत्र एक फरवरी को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
REET Admit Card 2018: BSER Rajasthan ने जारी किए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र
REET Admit Card 2018: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2018) राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली आरईईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2018)
BSER REET Admit Card 2018: प्रवेश पत्र हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
BSER REET Admit Card 2018: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान (BSER) ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा आगामी 11 फरवरी को होनी है।
REET Admit Card 2018 - BSER ने जारी किया REET का ऐडमिट कार्ड्स, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER), अजमेर ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
‘रीट’ के लिए एडमिट कार्ड्स जारी कर दिए हैं। जिन लोगों ने इस परीक्षा के
लिए आवेदन किया है वे ऐडमिट कार्ड्स बीएसईआर की ऑफिशल वेबसाइट reetbser.com
से डाउनलोड कर सकते हैं।
REET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी,11 फरवरी को होगी परीक्षा
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से
राज्य में टीचर बनने के लिए ली जाने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन
फॉर टीचर्स यानि (REET) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।
जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की ऑफिशल वेबसाइट
पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
REET 2018 के बारे में यहां जानिए, कैसे होगा शिक्षक भर्ती में चयन
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए रिक्रूटमेंट-कम-एलिजिबिलिटी
एक्जाम फॉर टीचर्स (REET) के जरिए भर्ती होगी। इस परीक्षा में कई नए
प्रावधान किए गए हैं। नई प्रणाली के तहत अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता
परीक्षा के साथ ही एजुकेशन के समय हासिल किए गए अंकों पर भी नंबर मिलेंगे।
जोधपुर में भी एक छात्र पर क्लासमेट ने किया जानलेवा हमला, टीचरों की मुस्तैदी से बची जान
जोधपुर (राजीव गौड़): जिस तरह दिल्ली के खजूरी खास के जीवन ज्योति स्कूल में 9वीं के एक छात्र के साथ उसी की कक्षा के कुछ छात्रों ने मारपीट की थी उसी तरह का एक मामला जोधपुर के भदवासिया स्थित राजकीय
RPSC 2018 : सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर
सीकर.
अभ्यर्थियों की गलती अब आरपीएससी पर भारी
पड़ रही है। मामला द्वितीय श्रेणी विशेष शिक्षक भर्ती से जुड़ा है। विशेष
शिक्षा की डिग्री नहीं होने के बाद भी कई अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के
लिए आवेदन कर दिए। इस कारण भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई। अब
अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण आरपीएससी को तो इंतजाम करने पड़
रहे है लेकिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम रहेगी। खुद अभ्यर्थियों को
भी अब परीक्षा की तिथि आने अपनी गलती पर अहसास हुआ है।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच हो : पायलट
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
अध्यक्ष सचिन पायलट ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 में अयोग्य लोगों
का चयन किए जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
शिक्षक भर्ती में अयोग्य अभ्यर्थियों को शामिल करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 (संशोधित) की मेरिट में अयोग्य अभ्यर्थियों के शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग घिर गया है। कांग्रेस और बेरोजगारों ने इस मामले पर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार हर भर्ती को लटकाने का काम करती है।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती की कटऑफ जारी
राजसमंद | शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्राथमिक और उप्रावि अध्यापक सीधी
भर्ती-2016 (लेवल-द्वितीय) में शुरू की थी, लेकिन उसकी कटऑफ डेढ़ साल बाद
अब जारी की गई।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: 5873 पदों के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी
बीकानेर। राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी
भर्ती 2016 (संशोधित) के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र (नोन टीएसपी एरिया) के
लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के वर्गवार कट ऑफ माक्र्स
शनिवार को जारी किए गए।
तैयार हो जाइए रीट के लिए, वेबसाइट पर जल्द अपलोड होंगे स्टूटेंड्स के प्रवेश पत्र
अजमेर।
प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स को टीचर बनने का इंतजार है। इसके लिए आप तैयार हो जाइए। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के प्रवेश पत्र गुरुवार से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से यह प्रवेश-पत्र कुछ देर बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा 11 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है।
प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स को टीचर बनने का इंतजार है। इसके लिए आप तैयार हो जाइए। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के प्रवेश पत्र गुरुवार से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से यह प्रवेश-पत्र कुछ देर बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा 11 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है।
RPSC 2nd Grade Teacher Result 2017 : फरवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे
RPSC 2nd Grade Teacher Exam Result 2017 : राजस्थान लोक सेवा आयोग
द्वारा आयोजित की गई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम फरवरी माह
के शुरुआत में जारी हो सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजट
सत्र के बाद परिणाम जारी हो पाएगा। ऐसे में फरवरी माह के मध्य तक का भी समय
लग सकता है।
REET Admit Card 2018: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
REET Admit Card 2018: राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2018)
राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली
RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती में हुई इतनी बड़ी भूल, Reet exam के पदों पर भी संशय
RPSC 2nd Grade Teacher latest news – अभ्यर्थियों की गलती अब RPSC पर भारी पड़ रही है। मामला RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती से जुड़ा है। विशेष शिक्षा की डिग्री नहीं होने के बाद भी कई अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर दिए। इस कारण RPSC 2nd Grade Teacher भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई।