Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में 18 सलेक्शन, रैली निकाली

बानसूर| हरसौरा रोड स्थित राज क्लासेज द्वारा शिक्षक भर्ती में 18 सलेक्शन देने पर सम्मान रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बाल विकास अधिकारी प्रदीप घीलोटिया थे।
अध्यक्षता आरसीआई स्कूल के डायरेक्टर विजय यादव ने की। विशिष्ट अतिथि अभिमन्यू चौधरी थे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल चयनित अभ्यार्थियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। राज क्लासेज के डायरेक्टर राजकुमार यादव ने बताया की रीट प्रथम लेवल में 13 सलेक्शन व रीट द्वितीय लेवल में 5 सलेक्शन देते हुए राज क्लासेज ने संपूर्ण तहसील में परचम लहराया। मंच का संचालन आरसीआई कार्डिनेटर यादराम यादव ने किया। इस दौरान प्रवीण यादव सहित समस्त स्टाफ कर्मी उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography