Important Posts

Advertisement

राजस्थान में बम्पर सरकारी नौकरी, 77 हजार पदों पर अप्रैल-मई में भर्ती प्रक्रिया शुरू!

राजस्थान में चुनावी घोषणा में सरकार ने 15 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही थी और लेकिन विपक्ष आज तक इसे चुनावी जुमला करार देता रहा है. लेकिन सरकार के ताजा बजट और मंत्रियों पर भरोसा किया जाए तो अब प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए बम्पर भर्ती होने वाली है.
मंगलवार को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी शिक्षा क्षेत्र मं 77 हजार 100 पदों पर भर्ती की बात कही है. इसके लिए दो-तीन महीने यानि अप्रैल-मई तक भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने की बात कही है.

इससे पहले सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत बजट में भी विभिन्न क्षेत्रों में नई भर्तियों की घोषणा की गई है. इसके बाद शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा है कि बजट में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत 77 हजार 100 रिक्त पदों पर भर्ती की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा युवाओं के लिए सौगात है.

उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के की कमी की पूर्ति ही नहीं होगी बल्कि युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिल सकेगा. इसके अलावा उन्होंने बजट मे विभिन्न श्रेणी के एक हजार 832 विद्यालयों को क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा कि इसका विद्यार्थियों को वृहद स्तर पर लाभ मिलेगा. राजस्थान देश के अग्रणी शिक्षा राज्यों में उभरकर सामने आएगा. देवनानी ने कहा कि यह ऎसा बजट है जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शैक्षिक उन्नयन के साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट के अन्तर्गत मिड-डे-मील योजना में पहली बार राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को सप्ताह में तीन बार दूध पोषाहार उपलब्ध करवाये जाने की पहल की गई है.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography