बारां|
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रयासों से 2013 की भर्ती से 2015 में
नियुक्त किशनगंज ब्लॉक के बकाया चल रहे अवैतनिक, पितृत्व व मातृत्व अवकाश
वाले शिक्षकों के स्थायीकरण अनुमोदन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिलाध्यक्ष महावीर मीणा व जिला मंत्री बृजगोविंद टेलर ने बताया कि पिछले
दिनों संगठन का प्रतिनिधिमंडल किशनगंज ब्लॉक के बकाया चल रहे अवैतनिक,
पितृत्व व मातृत्व अवकाश वाले शिक्षकों के स्थायीकरण का अनुमोदन करवाने की
मांग को लेकर डीईओ (प्रारंभिक) राधेश्याम जाट से मिला था। इसके पश्चात डीईओ
प्रारंभिक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, जिला प्रमुख नंदलाल
सुमन व कोषाधिकारी धीरज सोनी ने हस्ताक्षर से स्थायीकरण अनुमोदन का आदेश
जारी कर दिया है। अब विकास अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन शिक्षकों का
वेतन नियमितीकरण का आदेश शीघ्र जारी कर सकेंगे।