सिरोही| प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016
(संशोधित) सैकंड लेवल में अंग्रेजी विषय के 4768 चयनित अभ्यर्थियों को जिला
आबंटित कर दिया है।
सूचियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। प्रारंभिक
शिक्षा निदेशक पी.सी.किशन ने बताया कि अभ्यर्थियों की सूची शीघ्र ही
संबंधित जिला परिषद के सीईओ को भिजवाई जा रही है।