Important Posts

Advertisement

पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा अब 18 मार्च को

श्रीगंगानगर.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2012 की पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा अब 18 मार्च को होगी। यह परीक्षा श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में हो रही है। पहले यह परीक्षा 25 फरवरी को होनी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर 18 मार्च को करवाने का निर्णय किया गया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव और आयुक्त नवीन महाजन ने आदेश जारी कर पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा 18 मार्च को करवाने के लिए श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में जिला परिषद श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पाबंद किया है।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के नवीनतम फोटो एवं स्केंड हस्ताक्षर वेबपोर्टल पर प्राप्त करने में समय लग रहा है। इस कारण विभाग ने परीक्षा स्थगित करने निर्णय किया है। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इस संबंध में शुक्रवार को जयपुर में जिला परिषद सीईओ श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को अल्पसंख्यक आयोग में बुलाया गया था। वहां पर विभाग के अन्य अधिकारियों से चर्चा कर परीक्षा के लिए गाइड लाइन जारी की गई।

कंट्रोल रूम भी स्थापित करना होगा
पंजाबी परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक,अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक को पुन: परीक्षा के लिए प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करना है। कंट्रोल रूम भी बनाया जाना है। इस बीच परीक्षा एजेंसी को दोनों जिलों के लिए अलग-अलग ऑब्जर्वर नियुक्त करने हैं।

220 पदों के लिए होनी है भर्ती
यह भर्ती 220 पदों के लिए होनी है। जब 2012 में यह परीक्षा हुई थी तब दोनों जिलों में 1800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में पंजाबी विषय के प्रश्न एक ही पासबुक से आने की शिकायत पंचायती राज विभाग को की गई। इस पर विभाग ने इसके परिणाम पर रोक लगा दी। इसके खिलाफ कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट में चले गए। हाईकोर्ट ने 12 जनवरी 2018 को पंचायती राज को पंजाबी विषय की परीक्षा दुबारा करवाने के आदेश दिए। इसके बाद प्रांरिभक शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव (प्रशिक्षण) ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिला परिषद सीईओ को पंजाबी परीक्षा दुबारा परीक्षा करवाने के आदेश दिए। इसमें स्पष्ट किया गया है कि 2012 में जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी वे ही इसमें शामिल हो सकेंगे।

दो सौ अंक का हुआ था पेपर
जिला परिषद के अनुसार 2012 में पंजाबी विषय की परीक्षा हुई थी। यह पेपर 200 अंक का था। इसमें चालीस नंबर के राजस्थान व करंट जीके, 40 नंबर के मनोविज्ञान व 120 नंबर के पंजाबी विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 पंजाबी विषय की परीक्षा अब दुबारा 18 मार्च 2018 को होगी। इस संबंध में जयपुर में विस्तृत चर्चा कर एक गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

-विश्राम मीणा, सीईओ, जिला परिषद, श्रीगंगानगर।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography