राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को
जिलाध्यक्ष निशांत शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम समस्याओं के
निराकरण की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को स्थाई रोजगार
प्रदान करने, पंचायत सहायक भर्ती में चयन से वंचित विद्यार्थी मित्रों को
पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक
भर्ती के रुके हुए परिणाम में अनुभवी वंचित विद्यार्थी मित्रों को
प्राथमिकता देते हुए परिणाम जारी कराया जाए।
उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में अटकी
विद्यालय सहायक भर्ती का जल्द समाधान कराकर विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को
स्थाई रोजगार उपलब्ध कराया जाए। महामंत्री पवन सैनी ने बताया कि पंचायत
सहायक भर्ती में चयनित पंचायत सहायकों को समय पर मानदेय उपलब्ध कराकर स्थाई
कार्य पत्रक निर्धारित किया जाए। इस दौरान पंचायत सहायकों के वेतन व
मुख्यमंत्री संबंधित समस्याओं को लेकर जिला परिषद सीईओ को भी अवगत कराया।
रमेश मीणा, नरेंद्र सैनी, रायसिंह गुर्जर, नीरज शर्मा, सुरेंद्र जांगिड़,
सुरेश शास्त्री, कालूराम मीणा, राजेंद्र मीणा, जीतेंद्र परेवा, मुकेश मीणा,
शिवराम मीणा आदि मौजूद थे।
संदीप गुर्जर एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष बने
बांदीकुई| एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने शहर के वार्ड नंबर
30 मोतीनगर निवासी संदीप गुर्जर को संगठन का बांदीकुई ब्लॉक अध्यक्ष
नियुक्त किया है। गुर्जर को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त करने पर छात्र नेताओं ने
खुशी जताई है।