कापरेन| सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में आजंदा गांव से दंपती सहित
पांच लोगों का संस्कृत शिक्षक के लिए चयन होने पर ग्रामीणों में भारी
उत्साह है।
सरपंच राजेंद्र कुमार, ग्रामीण भैरूसिंह, दशरथ वैष्णव ने खुशी
जताते हुए कहा कि 7 लोगों का चयन इस परीक्षा में तथा एक का चयन तृतीय
श्रेणी भर्ती परीक्षा में हुआ है। जिसमें देईखेड़ा से दयाराम मीणा व इसकी
प|ी रिंकू मीणा, आकाश गौतम, हरिओम मीणा, दीनदयाल मीणा, चंहिचा से कमलेश
मीणा, धर्मराज प्रजापत का चयन हुआ है। रमेशचंद्र राठौर का पहले ही तृतीय
श्रेणी परीक्षा में चयन हो चुका है।