पाली| राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को नेहरू पार्क
में संपन्न हुई। बैठक सालूराम देवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान
सरकार ने सुराज संकल्प यात्रा के समय वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही
आपको स्थाई रोजगार देंगे। लेकिन अभी तक किसी को भी रोजगार नहीं मिला है।
विद्यालय सहायक भर्ती चार साल में नहीं खुली। पाली में 963 में से 492 ही
विद्यार्थी मित्र लगे। सरकार ने विद्यार्थी मित्रों को रोजगार नहीं दिया तो
7 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे। इस मौके पर किशोरदास मीणा, कालूराम,
पताराम, सुधीर व्यास, ओमाराम, पोमाराम सहित कई विद्यार्थी मित्र मौजूद
रहे।