झुंझुनूं | विकास कुमार झाझड़िया का अध्यापक भर्ती परीक्षा के प्रथम,
द्वितीय व तृतीय श्रेणी तीनों में परीक्षाओं में चयन हुआ है। राणासर गांव
के विकास कुमार झाझड़िया ने बताया कि लक्ष्य पर नजर रख कर आप कोई काम करें
तो सफलता निश्चित है।
राेज चार से पांच घंटे तक अध्ययन करने वाले विकास का
प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा में 2015, द्वितीय श्रेणी परीक्षा 2016 व
तृतीय श्रेणी परीक्षा 2016 में चयन हुआ है। प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा
का परिणाम 29 मई 2017 काे, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम
7 मई 2018 व तृतीय श्रेणी का परिणाम 25 जनवरी 2018 को जारी किया गया है।
विकास का कहना है कि नियमित अध्ययन व पाठ्यक्रम के आधार पर सफलता प्राप्त
की।