भरतपुर| तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती के द्वितीय स्तर के विज्ञान, गणित
व अंग्रेजी के चयनित अभ्यर्थियों का एक ही दिन 12 फरवरी को दस्तावेजों का
सत्यापन होगा।
पूर्व में विषय के हिसाब से अलग-अलग 14 व 15 फरवरी की तारीख
थीं। जिला परिषद की सूचना के अनुसार दस्तावेजों के सत्यापन के लिए तृतीय
श्रेणी अध्यापक अंग्रेजी विषय के पद के लिए 14 फरवरी की तारीख थी, जबकि
विज्ञान व गणित की 15 फरवरी थी। जिसे संशोधित कर अब सभी की तारीख 12 फरवरी
कर गई है। इस दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में
दस्तावेज सत्यापित होंगे।