डूंगरपुर। आरपीएससी अजमेर की ओर से वर्ष 2013 में आयोजित शारीरिक शिक्षक
भर्ती में आरक्षित सूची से चयनित अभ्यर्थी और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड
जयपुर की ओर से तृतीय श्रेणी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2016 में चयनित
अभ्यर्थी की काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार को डाइट में आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया ने बताया कि शारीरिक
शिक्षक ग्रेड तृतीय के तीन अभ्यर्थी 12 फरवरी को दस्तावेज के साथ सुबह
10:30 बजे डाइट में उपस्थिति देंगे। इसके बाद प्रयोगशाला सहायक के 59 चयनित
अभ्यर्थी अपने दस्तावेज के साथ सुबह 11:30 बजे डाइट में आएंगे। जहां पर
विभाग के नियमानुसार काउंसलिंग के माध्यम से रिक्त पदों को पदस्थापन होगा।
अभ्यर्थी को अपने साथ मूल दस्तावेज, परिचय पत्र, विशेष श्रेणी का
प्रमाण पत्र, शपथ पत्र मूल और स्वप्रमाणित फोटोकॉपी, संतान और अन्य राजकीय
सेवा संबंधित शपथ पत्र साथ में लाने के निर्देश दिए।