जोधपुर| राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2016 में
जोधपुर जिले से चयनित 645 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई
है। सोमवार को अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन ग्रामसेवक प्रशिक्षण
केंद्र मंडोर में किया जाएगा।
सत्यापन होने के बाद 23 व 24 फरवरी को
पदस्थापन होगा और 27 फरवरी को इन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी। जिला परिषद के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया, कि जोधपुर में
लेवल द्वितीय अंग्रेजी के 300 और विज्ञान व गणित विषय के 350 पद थे। इनमें
से 288 पद अंग्रेजी, 350 गणित-विज्ञान, 3 विशेष शिक्षक और 4 पद प्रथम लेवल
की प्रतीक्षा सूची के लिए मिले हैं।