भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में जिला परिषद के जरिए हुई तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती-2012 में पंजाबी की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी। गत
दिनों इस संबंध में भास्कर में खबर प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद राजस्थान
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने तृतीय श्रेणी पंजाबी
शिक्षक पुनः भर्ती परीक्षा 2012 प्रक्रिया से संबंधित खबर पर प्रसंज्ञान
लेकर पंचायती राज विभाग को पंजाबी शिक्षकों की भर्ती की तिथि घोषित करवाई।
अब यह परीक्षा 18 मार्च को श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिलों में होगी। इस
संबंध में पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम का आदेश भी
जारी कर दिया है।
परीक्षा में पूर्व में सम्मिलित हो चुके अभ्यर्थियों को मिलेगी
राहत:जसबीर सिंह ने पंजाबी भाषा के अभ्यर्थियों की मांग पर गंभीरता से लेते
हुए शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए पंचायती राज
विभाग के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की। उल्लेखनीय है कि इन
दोनों जिलों में पंजाबी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में विगत
कुछ वर्षों से निरंतर मांग की जाती रही है। अल्पसंख्यक आयोग की पहल पर
पंचायती राज विभाग ने 2012 में इस परीक्षा में पूर्व में सम्मिलित हो चुके
अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया
है। इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह के चैंबर में शुक्रवार को
पंचायती राज विभाग के अफसरों के साथ बैठक आयोजित की गई।