डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से गुरुवार को जिला शिक्षा
अधिकारी प्रारंभिक को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक समस्याओं का समाधान करने की
मांग रखी।
जिलाध्यक्ष विष्णु कटारा ने बताया कि आसपुर और साबला ब्लॉक में
दो माह से 0111 हेड में बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिसके कारण इस मद से
वेतन पाने वाले शिक्षकों की परेशानी हो रही है। उन्हें दो माह से वेतन का
भुगतान नहीं हो सका है। शिक्षक पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों की
काउंसलिंग एक माह पूर्व हो चुकी है।