कुचामन सिटी | राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा घोषित किए गए द्वितीय
श्रेणी अध्यापक परीक्षा -2016 में मीठड़ी के 3 युवाओं का चयन हुआ है।
मीठड़ी निवासी रवींद्र बारुपाल, शंकरलाल इनाणिया और कालूराम जाट का द्वितीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन होने पर मीठड़ी विकास समिति अध्यक्ष
वीरेंद्रसिंह ने कहा कि एक साथ 3 प्रतिभाओं का चयन होना गांव के लिए गौरव
की बात है। सुगन रामावत, प्रेमसुख योगी, देवाराम गुर्जर, प्रदीप, श्रवण,
दुर्गाराम बंजारा, नंदाराम बंजारा, शंकरलाल आदि ने भी चयन पर खुशी जताई।