जोधपुर| जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से सामान्य संकाय में हो रही
शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार का दौर कल से शुरू हो जाएगा। पहले दौर में
केवल दो विभागों के ही साक्षात्कार होंगे।
कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने
बताया, कि यह चयन प्रक्रिया अलग-अलग दौर में पूर्ण की जाएगी। इस प्रक्रिया
के तहत आयोजित हुई लिखित परीक्षा में 6 विभागों का परीक्षा परिणाम 31 जनवरी
को घोषित कर दिया गया था। इन परिणामों में संगीत, समाजशास्त्र,
अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन, भूगोल व पत्रकारिता विभाग के परिणाम घोषित
किए गए थे, जिसमें से भूगोल व संगीत विभाग में तय पदों के 10 गुणा
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया है।