अनूपगढ़| राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का एक शिष्टमंडल संघ के ब्लॉक
अध्यक्ष पवन स्वामी के नेतृत्व में प्रशासन को वर्ष 2012 में नियुक्त
शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग को लेकर मांग पत्र दिया।
मांग पत्र में लिखा
है कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अनूपगढ़ की ओर से 2012 में नियुक्त
शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए सूची बनाकर पंचायत समिति कार्यालय में काफी
समय पहले ही भेजी जा चुकी है। परंतु पंचायत समिति कार्यालय से इस सूची पर
कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण वर्ष 2012 में नियुक्त शिक्षकों का
अभी तक स्थायीकरण नहीं हो सका। इस पर प्रभारी भोम सिंह ने स्थायीकरण के लिए
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूची में कुछ कमियां बताई।
शिष्ट मंडल ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कश्मीरीलाल से मिलकर सूची
में रही खामियों के बारे में जानकारी दी।