अजमेर | राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल
शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं संस्कृत शिक्षामंत्री से मिला। संगठन के
प्रदेश प्रवक्ता सूरज करण बोहरा ने बताया कि शिष्टमंडल ने संस्कृत
शिक्षा
विभाग में पिछले चार साल में 4766 पदों की भर्ती व नए पदों की स्वीकृति
जारी करने पर एवं महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव देने तथा संस्कृत
शिक्षा स्कूल विंग के नवीन सेवा नियमों में लगभग 5100 शिक्षक वरिष्ठतम होते
हुए भी विभागीय प्रशासनिक पदों पर पदोन्नति से वंचित रहे शिक्षकों के लिए
आवश्यक सेवा नियम संशोधन करने के लिए अभिनंदन किया। शिष्टमंडल में संगठन के
महेंद्र कुमार गोयल, गिरधारी सिंह, निरंजन सिंह, राजेश यादव, अभय सिंह
राठौड़, हनुमान सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।