राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की ओर से स्थाईकरण सहित अन्य मांगों
को लेकर विद्यार्थी मित्रों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। विद्यार्थी मित्र शुक्रवार को भवानीक्लब
मैदान में एकत्रित हुए। उसके बाद यहां से उन्होंने ध्यानाकर्षण रैली
निकाली।
रैली मिनी सचिवालय तक पहुंची। यहां पर पंचायत सहायक भर्ती से वंचित
रहे विद्यार्थी मित्रों को पद बढाकर रोजगार उपलब्ध करवाने, पंचायत सहायक
भर्ती के रुके हुए परिणाम में अनुभवी वंचित विद्यार्थी मित्रों को
प्राथमिता देने, सर्वेाच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती का जल्द
से जल्द समाधान करवाकर विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को स्थाई रोजगार उपलब्ध
करवाने, पंचायत सहायक भर्ती में चयनित पंचायत सहायक को समय पर मानदेय
उपलब्ध करवाते हुए स्थाई कार्य पत्रक निर्धारित किएजाने सहित अन्य मांगें
की गईं। इस मौके पर राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
देवेंद्र नागर, ब्लॉक झालरापाटन अध्यक्ष तंवर सिंह चंद्रावत, हरीश,
प्रेमनारायण, कलीम बेग सहित अन्य मौजूद रहे।