नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से
राज्य में टीचर बनने के लिए ली जाने वाली राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन
फॉर टीचर्स यानि (REET) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।
जिन लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की ऑफिशल वेबसाइट
पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
11 फरवरी को होनी है परीक्षा
11 फरवरी 2018 को होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब 9.8 लाख लोगों ने
अप्लाई किया है। गत वर्ष नवंबर महीने में बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन
राजस्थान ने 35 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए REET परीक्षा का
नोटिफिकेशन जारी किया था। जिन्होंने कक्षा 6 से 8 तक का शिक्षक बनने के लिए
आवेदन किया है उनकी परीक्षा का समय 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे है।
वहीं 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की
REET परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक होगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए
परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षा के लिए आईडी प्रूफ होना जरूरी
परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी प्रूफ ले
जाना न भूलें। परीक्षा में 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। अधिसूचना के
मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए 60 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है।
वहीं एससी उम्मीदवारों के लिए यह लिमिट 36 फीसदी तय की गई है। परीक्षा
क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो कि 3
साल के लिए मान्य होगा।