बांसवाड़ा। जयपुर में 26 फरवरी को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में बांसवाड़ा
जिले से विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन से जुड़े सैकड़ों युवा भी शामिल
होंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष गणपत कटारा ने बताया कि जिले में विद्यार्थी
मित्रों के साथ अन्याय हुआ है। पंचायत सहायक भर्ती में भी सौ से ज्यादा
विद्यार्थी मित्र टल गए हैं, वहीं 44 पंचायतों की भर्ती प्रक्रिया अब तक
अटकी हुई है। इसलिए सरकार की उदासीनता के खिलाफ जिले के सभी ब्लॉक से
विद्यार्थी मित्र जयपुर जाकर धरना देंगे। संगठन के दीपेश भट्ट ने बताया कि
सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने क्षेत्र से साथियों को 26 फरवरी को सुबह 11
बजे जयपुर के 22 गोदाम पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।