अल्प मानदेय पर काम कर रहे प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों ने नियमित करने समेत
विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर में आक्रोश रैली निकाली.
रैली में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पैरा-टीचर,
मदरसा पैरा-टीचर, शिक्षाकर्मी जयपुर पहुंचे.
शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों
को पूरा करने के लिए सड़कों पर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. रैली
में बड़ी संख्या में महिला पैरा-टीचर्स भी शामिल हुईं.
शिक्षाकर्मियों की रैली दोपहर 12 बजे 22 गोदाम से शुरू हुई. बाद में रैली
विधानसभा के टी पॉइंट पहुंची. वहां शिक्षाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर
जोरदार नारेबाजी की. शिक्षाकर्मियों की मांग थी कि विद्यालय सहायक भर्ती
पूरी की जाए. प्रबोधक भर्ती की तर्ज पर उन्हें नियमित किया जाए. इसके साथ
ही समान काम समान वेतन की भी मांग की गई. शिक्षाकर्मियों में इस बात को
लेकर भी जबर्दस्त आक्रोश था कि इस बजट में उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज
किया गया है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षाकर्मियों ने मांगें नहीं माने पर आगामी
विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर राज्य सरकार को सबक सिखाने की भी बात
कही.
रैली में पैरा टीचर्स संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर सिंह, मदरसा
पैरा टीचर्स संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष आजम पठान और महिला पैरा टीचर्स
संघ राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष कमलेश चौधरी समेत राजस्थान के कोने कोने से
आए हुए शिक्षाकर्मी शामिल हुए.