जयपुर। प्रदेश में भर्तियों का कैलेंडर जारी करने, आरएएस भर्ती शुरू करने
और रीट 2017 की परीक्षा की जांच कराने सहित 13 मांगों को लेकर बेरोजगारों
ने विधानसभा टी प्वाइंट पर सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
इससे पहले वे
बाईस गोदाम पुलिया से रैली निकालते हुए टी प्वाइंट पर पहुंचे और सरकार के
खिलाफ नारेबाजी की। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले हुए इस
आंदोलन में बेरोजगारों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो
चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने
कहा कि रीट का पेपर पहले ही सोशल मीडिया पर आ गया था, लेकिन सरकार जांच
नहीं कर रही। पेपर की जांच होनी चाहिए। साथ ही शिक्षक भर्ती में स्नातक
कक्षा का वेटेज 30 से घटाकर वे 10 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं।