Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिल रहा वेतन

ब्लॉक में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश महामंत्री जगदीश मीणा व प्रदेश महासचिव प्रहलाद सहाय जाट ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के अधीन तो कर दिया लेकिन कई पीइइओ के अधीन आने वाले प्रारंभिक शिक्षकों को नवंबर माह से अब तक वेतन नहीं मिला है जिसके कारण शिक्षक वर्ग में आक्रोश है। निर्देशालय द्वारा 16 फरवरी तक वेतन भुगतान के आदेश जारी हुए थे बावजूद इसके आज तक वेतन शिक्षकों को नहीं दिया गया। शिक्षकों के पीईईओ से संपर्क करने पर यह कहा जा रहा है कि अभी बजट जारी नहीं हुआ। जबकि विभाग ने बजट जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि वेतन के संबंध में बागावास अहिरान के पीईईओ से संपर्क किया तो उन्होंने अभी तक बजट आवंटित नहीं होना बताया है। इसके चलते प्रारंभिक शिक्षा के उनके अधीन करीब 25 शिक्षकों का वेतन अटका हुआ है। बागावास अहिरान की पीईईओ प्रधानाचार्य भगवती देवी का कहना है कि अभी तक बजट आवंटित नहीं हुआ। बजट आवंटित होते ही शिक्षकों को वेतन दे दिया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography