सवाई माधोपुर |राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला शाखा की बैठक 21 फरवरी
को दोपहर 4 बजे राउप्रावि सेकसरिया में होगी। जिला मंत्री योगेश जैलिया ने
बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
एनआरएचएम कार्मिक आज देंगे ज्ञापन
सवाई माधोपुर|एनआरएचएम कार्मिक समस्या समाधान समिति जिला शाखा द्वारा
विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। संगठन
प्रवक्ता युगल किशोर वर्मा ने बताया कि जिला संगठन द्वारा निर्णय लिया गया
कि मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।
किसान संघ के तहसील चुनाव आज
बौंली|भारतीय किसान संघ की तहसील बौंली के चुनाव 21 फरवरी को सुबह 11
बजे श्री खेडापति बालाजी बौंली पर आयोजित किए जाएंगे। किसान संघ के
जिलाध्यक्ष रामावतार मीना ने बताया कि चुनाव प्रभारी के रूप में संगठन के
जिला सहमंत्री रामसिंह मीना होंगे।