बयाना। सन 2012 में भर्ती हुए शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय के आदेशों के
बावजूद एरियर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी रोष है।
मामले को लेकर गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों
ने जिलाध्यक्ष बदन सिंह मीना के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर
प्रकरण में हस्तक्षेप कर शिक्षकों को एरियर भुगतान कराए जाने की मांग की।
ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के आदेशों
के बावजूद बयाना ब्लॉक में अधिकारियों की मनमानी के चलते अभी तक एरियर का
भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे करीब 70 शिक्षकों को आर्थिक तंगी का
सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिले के अन्य ब्लॉकों में एरियर का भुगतान
किया जा चुका है। ज्ञापन में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को एरियर
भुगतान के निर्देश दिए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर त्रिलोक चंद्र
उपाध्याय, सुरेन्द्र मीना, हिमांशु गुर्जर, मुनेश मीना, कविता शर्मा,
ज्योति अग्रवाल, रामजीलाल, महिलाल, संध्या धाकड़, गंगाराम, सुमन मीना, अशोक
कुमार, राजेश कुमार, चेतन शर्मा आदि मौजूद रहे।