Important Posts

Advertisement

जेएनवीयू में नहीं थम रहा घमासान, विवि ने फिर विधायकों की बात अनसुनी कर शुरू किए इंटरव्यू

जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में सिंडीकेट सदस्य एवं विधायक पब्बाराम विश्नोई (फलोदी) व अर्जुनलाल गर्ग (बिलाड़ा) और कुलपति प्रो. आरपी सिंह के मध्य हुआ 'घमासानÓ रविवार को भी शांत नहीं हुआ। दोनों विधायकों के पत्रकार सम्मेलन बुलाकर शिक्षक भर्ती में साक्षात्कार पर रोक लगाने के आग्रह को
विवि ने खारिज करते हुए भूगोल विषय के साक्षात्कार लिए। उधर, दोनों विधायकों की ओर कुलपति को पूछे गए १३ प्रश्नों के मिले उत्तर से वे संतुष्ट नजर नहीं आए। अब विधायक स्वयं अन्य सिंडकेट सदस्यों के साथ मिलकर इन १३ प्रश्नों का कुलपति को उत्तर देने की तैयारी में हैं। बजट सत्र के बाद सोमवार को दोनों विधायक उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी से मिलकर घटनाक्रम को अवगत भी कराएंगे। गौरतलब है कि दोनों ही विधायक सत्ता पक्ष के हैं।

गौरतलब है कि विवि की सिंडीकेट के आठ सदस्यों में दो सदस्य विधायकों के अलावा प्रो. अनिल गुप्ता और कैलाश भसीन का हस्ताक्षरयुक्त १३ प्रश्नों का ज्ञापन कुलपति को सौंपकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी। कुलपति द्वारा विधायकों की नहीं सुनने पर उन्होंने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर शनिवार को पत्रकारों से कहा कि वे जेल नहीं जाना चाहते, इसलिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं।

गवर्नर नॉमिनी नहीं आए इंटरव्यू में

विवि में कला, विज्ञान, विधि और वाणिज्य संकाय में शिक्षकों के ६३ पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। विवि ने २६-२७ नवम्बर को लिखित परीक्षा ली थी। इसके बाद ११ जनवरी से साक्षात्कार शुरू कर दिए हैं। विवि की अधिकृत वेबसाइट पर साक्षात्कार की सूचना नहीं है। केवल अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया गया है। इसके बावजूद रविवार को भूगोल विषय का साक्षात्कार शुरू हो गया। साक्षात्कार में करीब दो दर्जन अभ्यर्थी पहुंचे। विवि के अतिथि गृह में आयोजित साक्षात्कार में गर्वनर के नॉमिनी एमडीएस विवि के प्रो. बीपी सारस्वत शामिल नहीं हुए। संगीत विषय का साक्षात्कार मंगलवार को होगा।

अब सरकार को जवाब दे देंगे

हमारी तरफ से जो करना था, हमने कर दिया है। सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर विवि की गतिविधियों के बारे में अवगत करा देंगे।


अर्जुनलाल गर्ग, बिलाड़ा विधायक व सिंडीकेट सदस्य, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography