जयपुर | राज्य सरकार ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में एक प्रतिशत एमबीसी
आरक्षण नहीं दिया है। उधर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने इस पर आपत्ति
जताई है और इसे लागू कराने की मांग की है।
समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह
ने बताया कि ये भर्ती 2016 की है तब गुर्जरों के पास पांच प्रतिशत आरक्षण
था। एसबीसी खत्म होने की वजह से ये भर्ती अटकी थी। चूंकि अब एमबीसी लागू
है। ऐसे में एमबीसी आरक्षण दिया जाएं। राज्य सरकार जब थर्ड ग्रेड में
एमबीसी आरक्षण दे सकती है तो इस पर क्यों नहीं। नियमानुसार इस भर्ती में
आरक्षण बनता है। उधर समिति के लीगल एडवाइजर शेलेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा
कि राज्य सरकार ऐसा करेगी तो भर्तियां कोर्ट में अटकेगी और ये सरकार और
जनता दोनों के पक्ष में नहीं है।