तहसील के गांव साबुआना के 16 युवाओं ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में
सफलता हासिल की है। खास बात ये है कि इनमें से 6 युवा तो एक ही वार्ड के
हैं। बुधवार देर शाम को द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षक भर्ती का परिणाम आने
के बाद से ही 16 युवकों का चयन होने की चर्चा शुरू हो गई।
वहीं दिलचस्प
बात ये भी है कि सभी युवक गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले हैं। इन सभी
युवकों के चयन में गांव के ही युवक वर्तमान में 4 केएसपी के सरकारी स्कूल
में कार्यरत प्राध्यापक आत्माराम छाबरवाल की प्रेरणा व तैयारी के लिए किया
गया समर्पण हैं। गांव के अमर सिंह ने बताया कि प्रत्येक घर में एक अध्यापक
सहित प्रत्येक गली में अध्यापक हैं। गांव में ही पढऩे वाले सभी युवकों ने
द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षक के चयन के लिए कठिन परिश्रम करवाने वाले
आत्माराम को श्रेय दिया। वहीं चयन की खुशी में सभी युवकों व मार्गदर्शक
सहित सभी ने कैक काटकर खुशी का इजहार किया। वहीं चयनित सभी युवकों ने गांव
के ही राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत उच्च माध्यमिक स्कूल में पढक़र
अकादमिक शिक्षा पूर्ण की थी।
टिब्बी के साबुआना गांव के लिए सुखद समय, दाे िदन पहले अाया परिणााम, एक ही वार्ड के 6 युवाओं का चयन
ये हैं चयनित युवा, जसवंत टॉक की राज्य में 10वीं रैंक, खुशी में केक भी काटा
गांव के जसवंत टाक पुत्र नौरंगराम, प्रवीण कुमार चौहान पुत्र
कृष्णराम, सुरेंद्र कुमार पुत्र रामलाल, सुरजीत पुत्र मुख्त्यार सिंह,
विजयपाल पुत्र कृष्णलाल, गुरमेल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सुखमहेंद्र सिंह
पुत्र तेजा सिंह, कुलविंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र
बलवीर सिंह, शंकरलाल पुत्र बुधराम, गुरदीप सिंह पुत्र थाना सिंह, बलराज
सिंह पुत्र मिठू सिंह, सुरजीत पुत्र जीवन सिंह, मलकीत सिंह पुत्र चंद सिंह,
मेहर सिंह पुत्र हुकमाराम, संदीन चांदौरा पुत्र लालचंद का चयन हुआ है। वही
जसवंत टाक ने ऑल राजस्थान में 10 वीं रैक, प्रवीण कुमार ने 42 वीं तथा
सुरेंद्र कुमार ने 78 वीं रैक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।