राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक
पात्रता परीक्षा (रीट 2017) को आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर जिला
कलक्टर कार्यालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कलेक्ट्रेट स्थित रूम नंबर
116 में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
द्वारा आयोजित करवायी जा रही रीट- 2017 के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए यह
कंट्रोल रूम बनाया गया है.
11 फरवरी यानि रविवार को प्रथम पारी, द्वितीय लेवल की परीक्षा 6th से 8th
सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी, प्रथम लेवल की परीक्षा
(कक्षा प्रथम से 5 वीं) दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की
जाएगी.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्थापित किया गया नियंत्रण कक्ष 11 फरवरी को
प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण रूप से संबंधित
समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. जिला स्तरीय परीक्षा नियंत्रण कक्ष
के टेलीफोन नंबर 0141-2206699 पर किसी भी परेशानी या उलझन पर संपर्क किया
जा सकता है.
गौरतलब है कि 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा
आयोजित की जा रही है. इसमें करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.
राजस्थान सरकार की ओर से इस बार रीट परीक्षा के माध्यम से ही तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती करवाने जा रही है. इसका आयोजन 11 फरवरी को किया जा रहा है.
परीक्षा आयोजित करवाने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दी गई है.