Important Posts

Advertisement

रीट: परीक्षा केंद्र में निकट संबंधी होने की जानकारी पहले नहीं दी तो अफसर व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर शिक्षा विभाग में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट ) 11 फरवरी को जिले के विभिन्न केंद्रों पर होगी। विशेष यह रहेगा कि जिन शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां काम करने वाले किसी अफसर या कर्मचारी का कोई निकटतम संबंधी इस
परीक्षा में शामिल हो रहा है और उसी केंद्र से परीक्षा देने वाला है, तो उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही रीट नियंत्रण कक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को देनी होगी।

डीईओ तेजा सिंह ने बताया कि सभी केंद्र अधीक्षकों और इससे जुड़े कर्मचारियों को यह निर्देश दिए जा चुके हैं। निकटतम संबंधी से तात्पर्य कर्मचारी के स्वयं के पुत्र, पुत्री, भाई, बहन, पति-प|ी, पुत्रवधु से रहेगा। अगर कर्मचारी यह सूचना नहीं देता है और परीक्षा के दौरान कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। केंद्राधीक्षकों, अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जिला स्तरीय शिविर 9 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से डीएवी स्कूल में चलेगा।

दो पारियों में किया जाएगा परीक्षा का अायोजन

पात्रता परीक्षा 11 फरवरी को दो पारियों में होगी। द्वितीय लेवल (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं, प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक की पारी में होगी। इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन अपना प्रवेश साथ लाना होगा। इसके साथ उन्हें अनिवार्य रूप से अपना एक फोटोयुक्त पहचान-पत्र, नवीनतम फोटो व पहचान-पत्र की स्व प्रमाणित फोटो कापी साथ लानी होगी। इसके साथ वह काला या नीला बाल पेन ही साथ रख सकते हैं। परीक्षा कक्ष व केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, घड़ी, चेन, अगूंठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, पर्स, हैंड बैग या किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography