जेएनवीयू शैक्षिक संघ व राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के
एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रो. आरपी सिंह के नाम
कुलसचिव प्रो. पीके शर्मा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में वर्तमान शिक्षक भर्ती
प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से रद्द करने व प्रो. शर्मा को कुलसचिव के पद
से हटाने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने विरोध दर्ज करवाते हुए कहा, कि संपूर्ण भर्ती
प्रक्रिया को रद्द करने के साथ वर्तमान कुलसचिव प्रो. शर्मा को तुरंत
प्रभाव से हटाया जाए। उन्होंने कहा, यूनिवर्सिटी टीचर्स एंड ऑफिसर्स एक्ट
1974 के तहत प्रो. शर्मा कुलसचिव के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने इस मौके पर विधायकों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत की कॉपी भी
संलग्न की।