लीगल रिपोर्टर | जोधपुर जयनारायण व्यास विवि में शिक्षक भर्ती में आरक्षण, बैकलॉग और रोस्टर
मुद्दे पर आक्रोश बढ़ गया है। अब जेएनवीयू आरक्षित वर्ग संघर्ष समिति की ओर
से 21 और 22 फरवरी को विवि कार्यालय के बाहर ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ नारे
के साथ स्टूडेंट्स प्रदर्शन करेंगे।
समिति के अध्यक्ष शैलेष मोसलपुरिया और महासचिव जितेंद्र मेघवाल ने
बताया, कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आरक्षित वर्गों के अधिकारों को
कथित षड्यंत्रपूर्ण तरीके से कुचलने के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ रहा है,
जिसके परिणामस्वरूप अब संघर्ष के माध्यम से सरकार और विवि प्रशासन को
झुकाने का ऐलान किया गया है। सिंडिकेट में पारित रोस्टर एवं सरकारी दिशा
निर्देशों की अनुपालना नहीं करते हुए मनमाने तरीके से भर्तियों को लेकर
वंचित वर्ग में गुस्सा है। इसी कड़ी में 22 फरवरी को अनेक संगठन आरक्षण की
लड़ाई के समर्थन में उतरते हुए आंदोलन तेज करेंगे। इसी दिन होने वाले
प्रदर्शन में जोधपुर जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं
एवं जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेने का आह्वान किया है।