जयपुर | विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के सचेतक गोविंद सिंह
डोटासरा ने शिक्षकों के तबादले पार्टीबाजी के आधार पर किए जाने का मामला
उठाया।
डोटासरा ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा में सरकार ने कहा था कि
शिक्षकों के स्थानांतरण की नीति बनाएंगे। प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा
शिक्षक प्रतिबंधित जिलों में सालों से लगे हुए हैं। चार साल से आपसे
तबादलों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के यहां से
आदेश निकल रहे हैं कि भाजपा पदाधिकारी और उनके रिश्तेदारों को पार्टी बाजी
के आधार तबादला किया जाएगा। जवाब में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा
कि हमने एक लाख 9 हजार लोगों को पदोन्नति दी है और 40 हजार नए शिक्षकों की
भर्ती की गई है। इसमें सभी भर्तियां काउंसलिंग के जरिए की गई है। देवनानी
ने कहा कि राजनीतिक आधार पर मैंने एक भी तबादला नहीं किया है और आगे भी
नहीं करूंगा।