बीकानेर | थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 सैकंड लेवल में 5873 चयनित
अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग
कैलेंडर कैम्प की तिथियों में संशोधन किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों को
पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग अब 7-8 मार्च को होगी। जबकि पूर्व में काउंसलिंग
23-24 फरवरी को होनी निर्धारित थी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उपसचिव
घनश्याम लाल शर्मा नोन टीएसपी क्षेत्र के लिए चयनित सैकंड लेवल के
अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए पूर्व में जारी कैलेंडर में संशोधन किया
है। काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का
प्रकाशन पांच मार्च तक होगा। वहीं 15 मार्च तक चयनित अभ्यर्थियों के
पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।