अजमेर . 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) रविवार को होगी। परीक्षा दो
पारियों में सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे
तक ली जाएगी।
परीक्षा में कुल 9 लाख 79 हजार 768 अभ्यर्थी पंजीकृत है। इसके लिए पूरे
प्रदेश में 2253 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पहली पारी में द्वितीय स्तर
की कक्षा छह से आठ तक के अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होगी। इसमें
सर्वाधिक 8 लाख 4 हजार 122 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी पारी में प्रथम
स्तर की कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए अध्यापकों की भर्ती होगी। इस
परीक्षा के लिए 2 लाख 8 हजार 877 अभ्यर्थी पंजीकृत है। 33 हजार 231
अभ्यर्थी ऐसे है जो दोनों स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत है।