डूंगरपुर| राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से अधिशेष शिक्षकों को
पदस्थापन नहीं मिलने पर तीन दिन में कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय
लिया।
जिलाध्यक्ष विष्णु कटारा ने बताया कि दिसंबर माह में अधिशेष शिक्षकों
की काउंसलिंग कर नए स्कूलों का आवंटन किया गया था। जिसके बाद शाला दर्शन
पोर्टल पर शिक्षकों का नाम गायब हो गया है। ऐसे में जिला परिषद सीईओ की ओर
से अधिशेष शिक्षकों के पदस्थापन पर हस्ताक्षर अधूरा चल रहा है।
ऐसे में नए स्कूलों में पदस्थापन का काम अटका हुआ है। संगठन ने बताया
कि शिक्षकों का पदस्थापन नहीं होने से उनका नाम शाला दर्शन पोर्टल पर नहीं आ
सका है। जिससे उन्हें वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में संगठन ने तीन में
पदस्थापन नहीं होने पर आंदोलन के तहत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
लिया। इस अवसर पर जिला मंत्री निखिल जैन, अशोक गामोठ, योगेश श्रीमाल, दिनेश
बरंडा, कालूराम परमार, अनिता पंडया, शशिकला परमार, अशोक रोत, हरिप्रकाश
मीणा मौजूद थे।