बाड़मेर | जिले के 31 केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा
से पहले वीक्षकों की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासन व माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड में हड़कंप मच गया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने इस मामले
को गंभीरता से लेते हुए सचिव व रीट समन्वयक मेघना चौधरी ने वीक्षकों की
सूचियां वायरल मामले में जांच के आदेश दिए हैं। परीक्षा की पारदर्शिता पर
सवाल खड़े होने पर सभी 31 केंद्रों पर एक-एक प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी
लगाने के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। इधर, जिले में ही वीक्षकों की
सूचियां सार्वजनिक होने के बाद स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों के
हाथ-पांव फूल गए। सभी केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने का
निर्णय लिया है। साथ ही वीक्षकों के केंद्र एनवक्त पर बदलने की रणनीति
तैयार की गई है। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर में शनिवार को रीट के 31
केंद्रों के वीक्षकों की सूची वायरल, तीन लाख में पास कराने का दावा शीर्षक
से समाचार प्रकाशित कर शिक्षा विभाग की लापरवाही को उजागर किया गया।
रविवार को जिले के 31 केंद्रों पर रीट परीक्षा में 20073 परीक्षार्थी शामिल
होंगे।