भास्कर संवाददाता | कुचामन सिटी नोबल स्कूल में कार्यरत शिक्षक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने आरपीएससी की
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में टॉप टेन पॉजीशन में चयन हुआ है।
प्रशासक संजीव सिंह रूणिजा एवं स्टॉफ ने अभिनंदन किया। प्रधानाचार्य सतवंत
सिंह चौधरी, कमल कुमार शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, सुनील सुथार, अनिल शर्मा,
हितेन्द्र सिंह, बाबूलाल शर्मा आदि मौजूद थे। बीआर खोखर स्कूल में कार्यरत
गजेंद्र शर्मा ने द्वितीय श्रेणी संस्कृत शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश
में 79वां स्थान प्राप्त किया है। ग्रुप चेयरमैन गोविंदराम शेषमा, निदेशक
झाबरमल शेषमा, सचिव जगदीश प्रसाद खोखर, प्रधानाचार्य हुकमराज कुमावत ने
अभिनंदन किया। इस मौके पर सुल्तान सिंह थालोड़, बनवारी पचार, अहमद अली,
विकास कुमार, रामलाल कुमावत, यशवंत सैनी, लक्ष्मणसिंह, सुभाष ओगरा मौजूद
थे।