जयपुर। राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा
विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और शिक्षकों के 6 हजार के
करीब पदों पर नियुक्ति प्रदान की है।
शिक्षा मंत्री वासुदेव
देवनानी ने बताया कि शिक्षकों के इन पदों पर भर्ती के तहत अब विद्यालयो में
गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, हिंदी और शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती
हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राजस्थान
अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) तथा स्नातक परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार
पर चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची एवं कट आॅफ मार्क्स के आधार पर
जिलों का आवंटन किया हैं। राज्य सरकार ने गैर अनुसूचित क्षेत्र में तृतीय
श्रेणी द्वितीय लेवल शिक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती के लिए पिछले दिनों
विज्ञप्ति जारी की थी।