REET Exam 2018 : 35 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए 11
फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
ढाई घंटे की परीक्षा यानी 150 मिनट में अभ्यर्थियों को कुल 150 सवाल हल
करने होंगे। परीक्षा दो पारियों में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे
तक द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी।
इसमें कक्षा छह से कक्षा आठ तक के लिए
अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे
तक परीक्षा में प्रथम स्तर की परीक्षा होगी। इसमें कक्षा एक से पांचवी तक
के लिए अध्यापक भर्ती की परीक्षा होगी।
लगभग 9 लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
चलेंगी स्पेशल ट्रेन REET Exam 2018 Special Train
11 फरवरी को रीट परीक्षा के मददेनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अजमेर-उदयपुर और जयपुर-रेवाड़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी।
यह भी पढ़ें : सरकार का निर्णय....प्रदेश के 3227 शिक्षक होंगे स्थाई
प्रदेश में शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 के नवंबर-2016 में
पुन: संशोधित परिणाम के कारण समायोजन से बाहर होने वाले 3227 शिक्षकों को
सरकार अब स्थाई करेगी।
इनमें तृतीय श्रेणी प्राथमिक विद्यालय व उच्च
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शामिल हैं। इन शिक्षकों का समायोजन शिक्षा
विभाग में उपलब्ध रिक्त पदों के विरुद्ध किया जाएगा। जिला परिषद के इन
शिक्षकों को शिक्षा विभाग के पास उपलब्ध रिक्त पदों पर समायोजन के संबंध
में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पुन: संशोधित परिणाम के
कारण वरीयता से बाहर होने वाले 6325 शिक्षकों में से 3008 शिक्षकों का
समायोजन जिला परिषदों की ओर से विज्ञापित पदों के विरुद्ध रिक्त रहे पदों
पर करने का निर्णय किया गया था। शेष रहे 3227 शिक्षकों के संबंध में निर्णय
किया गया कि इनका समायोजन शिक्षा विभाग में उपलब्ध रिक्त पदों के विरुद्ध
कर नियमानुसार स्थाईकरण कर दिया जाए।