जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
अजमेर की ओर से प्रदेश में 11 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
(REET) परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए जयपुर में 300 केंद्र बनाए गए
हैं। जयपुर में 153336 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सरकारी स्कूलों
में 55, निजी संस्थाओं में 235 और राजस्थान विश्वविद्यालय में 10 परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं।
इस दिन जयपुर में पहली पारी में 300 केंद्रों
पर 126888 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे और दूसरी पारी में 79 केंद्रों पर 26448
अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए 5000
कैमरों से निगरानी की जाएगी। जिला स्तरीय रीट परीक्षा संचालन समिति इस पर
निगाह रखेगी। जयपुर में 72 सतर्कता दल, 72 पेपर कॉर्डिनेटर लगाए हैं।
सभी
संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से परीक्षा
केन्द्रों पर पुलिस, जेमर, मेटल डिटेक्टर तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की भली भांति तैयारी कर ली गई है। REET के
आयोजन के बाद प्रदेश में शिक्षकों के 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए
विज्ञापन जारी
होगा।