राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष महावीर
मीणा के नेतृत्व में एडीएम वासुदेव मालावत से मिला तथा शिक्षकों के सातवें
वेतनमान के फिक्सेशन करवाने सहित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर वार्ता
की।
जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से
प्रधानाचार्य, व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों, शिक्षकों व प्रबोधकों के
सातवें वेतनमान के फिक्सेशन शीघ्र करवाने, 2012 व 2013 की भर्ती से नियुक्त
शिक्षकों का बकाया एरियर का शीघ्र भुगतान करवाने, जिला शिक्षा अधिकारी
प्रारंभिक द्वारा समस्त बीईईओ के नाम योग्यता वृद्धि जोड़ने का आदेश जारी
करवाया जाए, छबड़ा बीईईओ कार्यालय में शिक्षकों की सर्विस बुक, व्यक्तिगत
फाइलें गुम हो चुकी, जिसकी जांच करवाकर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने,
जिलेभर के समस्त बीईईओ के अधीनस्थ कार्यरत शिक्षकों की सर्विसबुक पूर्ण
करके संबंधित पीईईओ को संभलाने आदि मांगें शामिल थी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर
ने संगठन को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने
के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में
संरक्षक बृजेंद्र बहादुर सिंह, राधेश्याम नागर सहित अन्य शामिल थे।