अलवर | जिला परिषद में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत मिले लेवल
द्वितीय अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा
हो गया है।
जिले को 250 अंग्रेजी विषय के शिक्षक और 4 विशेष शिक्षक मिले
थे। इनमें से 219 उपस्थित रहे। दस्तावेज सत्यापन कराने वालों में 20
अभ्यर्थी अपात्र रहे हैं। डीईओ द्वारा इसकी पूरी रिपोर्ट निदेशक को भेजी
जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग का कार्यक्रम तय होगा। माना जा रहा है कि जिले
की स्कूलों में 195 से 198 शिक्षक जल्दी ही मिल जाएंगे।