सादुलपुर | आरपीएससी की ओर से हुई द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में
कस्बे के वार्ड 19 निवासी मोहम्मद रफीक ने उर्दू विषय में राज्य में
सातवां स्थान प्राप्त किया है।
मोहम्मद रफीक वर्तमान में राजकीय सेवा में
तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर राउप्रावि रूपेलाव बेरा (जोधपुर) में
कार्यरत है। रफीक ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर
मेहनत और प्रयास से ही सफलता मिलती है।