जोधपुर। जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया-2017 सवालों के घेरे में है। विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्यों समेत कुलपति के प्रतिनिधि ने सरकार और प्रशासन से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए फलोदी से विधायक और जेएनवीयू में सिंडिकेट सदस्य पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने अनियमितता के आरोप लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। सिंडिकेट सदस्यों का कहना है कि इस बाबत राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री को भी अवगत कराया जाएगा।