जमेर | राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती
2016 (नोन टीएसपी) प्रथम स्तर में सामान्य शिक्षक के आरक्षित अभ्यर्थी व
द्वितीय स्तर में जारी श्रेणीवार कट ऑफ के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के
दस्तावेजों की जांच 14 फरवरी को होगी।
जिला परिषद के सीईओ की ओर से जारी
विज्ञप्ति के अनुसार अजमेर जिला आवंटित करने के लिए अभ्यर्थियों की सूची
विभागीय वेबसाइट www.educstion.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
विभागीय निर्देशानुसार दस्तावेजों की जांच के लिए अभ्यर्थी को पात्रता,
शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता, शपथ पत्र, अन्य आवश्यक दस्तावेज, पूर्व में
भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति के मूल व फोटो प्रतियों के साथ आना
होगा। चयनित और पात्र अभ्यर्थियों को 14 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला परिषद
सभागार में उपस्थित होना होगा।