जयपुर। राजस्थान बजट 2018-19 में शिक्षा
विभाग में 77100 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा
राजे ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए घोषणाओं का पिटारा खोला
तो खुशियों की सौगात निकलने लगी।
शिक्षा के क्षेत्र में बंपर भर्तियों की
घोषणा से बेराेजगार नौजवानों में हर्ष की लहर है। इसके अलावा कई स्कूलों को
क्रमोन्नत करने और प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में दुग्ध पोषाहार
देने की योजना भी इस बजट में बताई गई है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
ने सोमवार को बजट पेश करते हुए कुल 77100 रिक्त पदों पर भर्ती की घाेषणा
की हैं। इनमें 54000 तृतीय श्रेणी, 9000 द्वितीय श्रेणी शिक्षक, 1500
संस्कृत शिक्षा अध्यापक के लिए रखे गए हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा
राजे ने आरपीएएसी आैर यूपीएससी की परीक्षा के इंटरव्यू देने जाने वाले
अभ्यर्थियों को राेडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है।
शिक्षा
मंत्री वासुदेव देवनानी ने सरकार के कार्यकाल के इस अंतिम बजट को ऐतिहासिक
बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा बजट कांग्रेस कभी बना ही नहीं सकती।