जोधपुर।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2016 में चयनित 645
शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत सोमवार को जिला
परिषद व शिक्षा विभाग की 12 टीमों ने इन शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन
ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र मंडोर में किया। इसमें 630 शिक्षकों ने अपने
प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया। इन शिक्षकों के पदस्थापन 23 व 24 फरवरी
को किए जाएंगे, जबकि 27 फरवरी तक जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित कर
नियुक्ति दे दी जाएगी।